टॉयलेट तक अपने साथ लेकर गया दूसरे मुल्क यह तानाशाह -वजह जान कर आप भी जायेंगे चौक

334

दुनिया के सबसे पहले लोकतान्त्रिक राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और आज की दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह कोरिया के नेता किम जोंग उन  की एक मुलाकात जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थी |दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली नेताओं की इस मुलाकात के तमाम इंतज़ाम सिंगापुर में किए गए थे |

कड़ी सुरक्षा के बीच मिले डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन
दुनिया के दो सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग-उन की मुलाकात सिंगापुर में हुई|दोनों देशों की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे |लेकिन ट्रम्प के मुकाबले किम जोंग की सुरक्षा ज्यादा कड़ी थी |आपकी हैरानी के लिए बता दें कि किसी को इस बात तक का पता नहीं चला कि किम सिंगापुर कैसे पहुंचे |लेकिन जिस बात ने हमे सबसे ज्यादा हैरान किया वह था किम का अपने साथ अपना पोर्टेबल टॉयलेट लेकर ट्रेवल करना |

कोरिया से सिंगापुर तीन विमानों में उड़ान भरी
यूँ तो एक इंसान के लिए एक विमान काफी होता है ,लेकिन कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को सिंगापुर पहुँचाने के लिए तीन-तीन अलग विमानों ने कोरिया से उड़ान भरी | लेकिन ,किसी को इस बात की खबर नहीं तक  हुई कि किम इन तीनों में से कौन से विमान में थे ,किम अपनी बहन के साथ सिंगापुर पहुंचे |दरअसल दोनों देशों के बीच होने वाली इस बैठक को लेकर काफी तनाव का माहौल बना हुआ था |जिस कारणवश किम जोंग किस विमान से यात्रा कर रहे  है इसे गुप्त रखा गया था |आपको बता दें कि एक विमान में किम स्वयं थे ,दूसरे विमान में उनके खाने -पीने की चीज़े तथा तीसरे में बुलेट प्रूफ लिमोजिन गाड़ी व जोंग की पोर्टेबल टॉयलेट |

क्यों गए अपने साथ टॉयलेट लेकर किम जोंग -उन? 
जी हाँ किम जोंग अपना पोर्टेबल टॉयलेट लेकर सिंगापुर पहुंचा था |लेकिन अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर वह अपने साथ टॉयलेट लेकर क्यों गए ?आपको बता दें कि अपने साथ टॉयलेट ले जाने का कारण किम के सुरक्षा कारणों में से एक था |दरअसल इसकी वजह यह थी कि किम के मल -मूत्र की किसी तरह की कोई जांच या परिक्षण न की जाए |अगर ख़बरों कि माने तो किम जोंग को कई बीमारियाँ है और स्टूल की जांच वाली बात से यह साफ़ हो गया कि उत्तर कोरिया नहीं चाहता कि उनके नेता के  स्वास्थ्य के बारे में किसी को भी पता चलें |