BCCI अवार्ड फंक्शन में चमका कोहली ,हर्मन और मंदाना का सितारा

233

मंगलवार 12 जून 2018 को बीसीसीआई अवार्ड का आयोजन किया गया |इस अवार्ड समारोह में सभी भारतीय खिलाड़ियों  ने शिरकत की |समारोह की खास बात यह रही कि महिला विश्व कप के बाद पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया गया |

अवार्ड पाकर पत्नी अनुष्का के सामने भावुक हुए विराट
विश्व के महान  बल्लेबाजों में से एक और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया |आपको बता दें कि बीसीसीआई ने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर होने के नाते कोहली को यह अवॉर्ड दिया है |वर्ष 2016-17 अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया |दरअसल शादी के बाद यह पहला मौका था जब विराट पत्नी अनुष्का के साथ किसी क्रिकेट समारोह में पहुंचे थे और पत्नी के सामने सम्मान पाकर कोहली थोड़ा भावुक हो गये |उन्होंने अपनी विन्निंग स्पीच के दौरान कहा,”मेरी पत्नी यहां मौजूद है और इसीलिए  इस अवॉर्ड की अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है,क्योंकि वो काफी स्पेशल हैं|

virat kohli -

स्मिति और हर्मन को भी क्रिकेटर ऑफ़ थे ईयर
महिला विश्व कप 2017 के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक हद तक वह सम्मान मिला है जिसकी वो हकदार है ,और जिसका इंतज़ार वह हमेशा से कर रही थी |महिला विश्व कप में अपने दमदार -शानदार प्रदर्शन के हरफनमौला हर्मनप्रीत कौर को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया |ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के आगे सेमीफाइनल में हर्मन के 175 रनों ने उन्हें कपिल देव ,सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की सूचि में लाकर खड़ा कर दिया |हर्मन के साथ -साथ उनकी साथी खिलाड़ी  स्मिति मंदाना को भी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया |स्मिति मंदाना भारतीय महिला टीम की ओपनर है और बतौर ओपनर उन्होंने अपनी टीम के लिए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया |

Harmanpreet Kaur received the award for best international cricketer news4social 1 -Smriti Mandhana Receives Best International Cricketer Award news4social 1 -

आपको बता दें कि इस समारोह में भारतीय खिलाड़ियों के साथ -साथ अफगानिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद थे |गुरूवार 14 जून से अफगानिस्तान अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेगी |