Dhamaka Teaser Out: इस फिल्म में किस रोल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन? देखिए VIDEO

583
Dhamaka Teaser Out: इस फिल्म में किस रोल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन? देखिए VIDEO

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘सोनू’ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अब एक दम नए अंदाज में नजर आने के लिए तैयार हैं. अब तक रोमांटिक का टैग लेकर चलने वाले कार्तिक अब थ्रिलर जोन में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में कार्तिक आर्यन एक न्यूज एंकर के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

जानिए कैसा है ये टीजर

इस छोटे से टीजर में ही कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. टीजर में कार्तिक आर्यन न्यूज एंकर के किरदार में दिख रहे हैं. वह अपने स्टूडियो में कैमरे के सामने बैठे हुए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. वह न्यूजरुम में बैठकर बोलते हैं, बंद करो, ये कैमरा बंद करो. वह कहते हैं ये शो मुझसे नहीं होगा. लेकिन सामने खड़ी टीम उनका हौसला बढ़ाती है और टीजर के आखिरी में कार्तिक कहते हैं, मैं हूं अर्जुन पाठक भरोसा 24/7 से जो भी कहूंगा सच कहूंगा. देखिए ये वीडियो…

कैप्शन में लिखा डायलॉग 

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) का टीजर खुद ही अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. यह शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मैं हूं अर्जुन पाठक. जो भी कहूंगा सच कहूंगा. धमाका जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है.’ बता दें कि यह वही डायलॉग है जो टीजर के अंत में कार्तिक बोलते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  क्या उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में दो बच्चे से ज्यादा वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे?

महज 10 दिन में हुई थी पूरी शूटिंग

इस फिल्म का ऐलान मेकर्स ने 22 नवंबर को किया था. जिसके बाद दिसंबर में यह जानकारी दी गई कि इस फिल्म की शूटिंग महज 10 दिनों में पूरी की जा चुकी है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म नेटफिल्क्स पर रिलीज की जाएगी.

Source link