Deva Gurjar Murder: कोटा के देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

992
Deva Gurjar Murder: कोटा के देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

Deva Gurjar Murder: कोटा के देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

Rajasthan Crime News: राजस्थान के रावतभाटा में सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्यारो चेचट इलाके के बदमाश हाे सकते हैं। हत्या के पीछे वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दो कारों 8 से 10 बदमाश आए और ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी और लोहे के पाइप से हमला किया। फायरिंग भी की।

 

अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान के कोटासे लगते चितौड़गढ़ जिले के रावतभाटा कस्बे में सोमवार को सनसनीखेज वारदात हुई। कोटा जिले के बोराबांस गांव के देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या कर दी गई। शाम करीब 5:30 बजे कुल्हाड़ी , लोहे के पाइप और डंडों से देवा पर 8 से 10 बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। देवा कोटा बैरियर चौराहे स्थित सैलून की दुकान पर था। हमले में गंभीर घायल हुआ। जिसे कोटा रैफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं।रावतभाटा थाना पुलिस प्रभारी राजाराम ने कहा कि दो वाहनों में 8-10 बदमाश आए थे। पुरानी रंजिश को लेकर देवा गुर्जर देवा डॉन पर हमला किया। घायल हालत में कोटा में उसका इलाज चल रहा था। और इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। हमलावर कोटा जिले के चैचट थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं ।

शल मीडिया पर चर्चित था देवा गुर्जर, देखें- यूट्यूब पर देवा का वीडियो


दुकानदार भी घायल
देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा और अन्य थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। देवा की हत्या के समय दुकान के बाहर लगे कांच के शीशे भी टूट गए। वहीं सेलून की दुकान चलाने वाला बबलू सेन भी घायल हो गया। देवा गुर्जर, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। सोमवार को उसकी हत्या हुई तो कोटा MBS अस्पताल में बड़ी संख्या में उसके परिचित जमा हो गए। इलाके के पूरे गुर्जर समाज में देवा गुर्जर की हत्या को लेकर खासा आक्रोश है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : history sheeter deva gurjar alias kota don killed in rawatbhata rajasthan
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News