Delhi Crime: ‘हैलो, लाल किले में बम फटेगा…’ कॉल से मचा हड़कंप, रात भर अलर्ट रही पुलिस

107
Delhi Crime: ‘हैलो, लाल किले में बम फटेगा…’ कॉल से मचा हड़कंप, रात भर अलर्ट रही पुलिस

Delhi Crime: ‘हैलो, लाल किले में बम फटेगा…’ कॉल से मचा हड़कंप, रात भर अलर्ट रही पुलिस

विशेष संवाददाता, कोतवालीः ‘हैलो…, लाल किले में बम फटेगा’… इस एक कॉल ने सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस और वहां तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के पसीने छुड़ा दिए। आलम यह रहा कि कई घंटे तक पुलिस के बम और डॉग स्क्वॉड ने चप्पे चप्पे को चेक किया। लगभग 5 घंटे तक सुरक्षा एजेंसियां बम खोजने की कसरत करती रहीं। जब कुछ नहीं मिला, तो राहत की सांस ली। लेकिन, इस बीच दो टीमें कॉलर को खोजने जुटी रहीं। मंगलवार को उसे दबोच लिया गया। मालूम चला कि वह दिमागी तौर पर परेशान है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात 11:45 बजे एक शख्स ने कॉल करके बताया कि लाल किले में बम फटेगा। उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस उसे बार बार कॉल करती रही। एक दो बार मोबाइल ऑन किया, फिर बंद कर दिया। जांच में उसकी लोकेशन झील खुरेजी की मिली, लेकिन फोन बंद होने पर सटीक लोकेशन कन्फर्म नहीं हो पा रही थी। इधर, बीडीएस (बॉम एंड डॉग स्क्वॉड) से चेक करना शुरू किया। मौके पर ही दमकल विभाग को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने आधी रात को करीब 3 बजे कॉलर को पकड़ लिया। उसकी पहचान अमित के रूप में हुई, जो कि गीता कॉलोनी झुग्गी में रहता है। पकड़े जाने पर वह बहकी बहकी बातें कर रहा था। पूछताछ के बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया।

सास-बहू के झगड़े में आया रिश्ते का जीजा, कर दी फायरिंग, विरोध पर बट से पीटा
सिपाही से सरकारी पिस्टल लूटने वाले गिरफ्तार
भजनपुरा थाने के सिपाही की बुरी तरह पिटाई कर उसकी भरी पिस्टल लूटने वाले आरोपी मोहम्मद जुनैद (23) और सुहेल (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) संजय कुमार सैन ने बताया कि दोनों गोकुलपुरी के भागीरथी विहार के रहने वाले हैं। इनसे सरकारी पिस्टल, उसमें भरी दस कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। जुनैद चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट है, जो एसएससी की तैयारी कर रहा था। आरोपी सुहेल 12वीं पास है, जो टेलर का काम करता है। पुलिस के मुताबिक, भजनपुरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अशोक कुमार चौधरी (27) रविवार रात करीब 7:00 बजे एमटीएनएल ग्राउंड पर पहुंचे, जो यमुना विहार स्थित नई बिल्डिंग में शिफ्ट हुए जाफराबाद थाने के बिल्कुल सामने है। दीवार के पास बाइक के पास दो शख्स खड़े थे। सिपाही ने वहां खड़े होने पर टोका। आरोपियों ने हेलमेट सिर पर मारा और सर्विस पिस्टल लूट कर फरार हो गए। सिपाही को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर पांच टांके आए और सिर पर हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हुआ है। अभी भी डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा हुआ है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News