नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई. सीएम केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता ने भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.
वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी मैंने और मेरे माता-पिता ने एलएनजेपी अस्पताल में टीका लगवाया है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. ये अच्छी बात है कि हमारे पास अब कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. हम तीनों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. जितनी जरूरत पड़ेगी हम उतने सेंटर बढ़ाएंगे.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की उम्र अभी 52 साल है. वह पिछले 10 साल से डायबिटीज से पीड़ित हैं. डायबिटीज से ग्रसित होने के चलते सीएम केजरीवाल ने वैक्सीनेशन के इस चरण में वैक्सीन की पहली डोज ली.
यह भी पढ़े: बंगाल की बाइबिल किसे कहा जाता है ?
बता दें कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वारयस वैक्सीन दी जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.