Delhi Ban : पाबंदियां घटीं, अब प्राइमरी स्कूल भी खुलने जा रहे… जानें दिल्ली में क्या बंद और क्या खुला है

130
Delhi Ban : पाबंदियां घटीं, अब प्राइमरी स्कूल भी खुलने जा रहे… जानें दिल्ली में क्या बंद और क्या खुला है

Delhi Ban : पाबंदियां घटीं, अब प्राइमरी स्कूल भी खुलने जा रहे… जानें दिल्ली में क्या बंद और क्या खुला है

नई दिल्ली: प्रदूषण कम होते ही दिल्ली में ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है। इससे आम लोगों को आज पहले वर्किंग डे पर बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही आज राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर भी फैसला हो गया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक अहम बैठक कर तय किया कि प्रदूषण घटने के चलते परसों यानी 9 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे। हाल ही में पांचवीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। 3 नवंबर को प्रदूषण की हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों को लागू किया गया था। CAQM (कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट) ने अपने आदेश में कहा है कि ग्रैप-4 की पाबंदियां काफी सख्त हैं। इनका असर बड़ी संख्या में उद्योगों और आम लोगों पर पड़ता है। हालांकि ग्रैप-4 को भले हटा लिया गया है, लेकिन ग्रैप-1 से ग्रैप-3 तक जारी पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। आइए जानते हैं कि दिल्ली में आज से कौन सी पाबंदियां हटाई गई हैं और कौन सी लागू रहेंगी।

ये पाबंदियां खत्म ये रोक अभी जारी है
ट्रकों की एंट्री खोल दी गई है सरकारी, पब्लिक प्रोजेक्ट, जरूरी सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य के अलावा बाकी सब निर्माण कार्य
दिल्ली के अंदर छोटे मालवाहक ट्रकों को भी चलने की इजाजत पीएनजी सप्लाई नहीं तो हफ्ते में 5 दिन उद्योग चल सकेंगे
बीएस-6 के अलावा डीजल गाड़ियों पर रोक वापस ईंट भट्ठे, हॉट मिक्स प्लांट जो अप्रूव्ड फ्यूल पर नहीं चल रहे हैं बंद रहेंगे
सड़क, हाइवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज निर्माण शुरू स्टोन क्रशर जोन और माइनिंग गतिविधियां बंद
दिल्ली में 9 नवंबर से स्कूल फिर से खुलेंगे। वर्क फ्रॉम होम के निर्देश वापस, आउटडोर एक्टिविटी पर रोक भी 9 से हटेगी। BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियों पर बैन जारी रहेगा।

दिल्ली-NCR में कम जहरीली हुई हवा, गोपाल राय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, इन चीजों पर हो सकता है फैसला
जानिए कौन-कौन सी पाबंदियां हटाई गईं

1. राजधानी में ट्रकों की एंट्री अब पहले की तरह हो सकेगी
2. दिल्ली के अंदर चलने वाले मध्यम और बड़े माल वाहक ट्रकों पर लगी पाबंदी भी हटा ली गई है
3. बीएस-6 के अलावा दिल्ली और उससे सटे शहरों में डीजल गाड़ियों पर रोक वापस ली गई
4. जो इंडस्ट्री स्वच्छ ईधन पर नहीं चल रही हैं, उन पर लगी पाबंदी वापस ली गई
5. पब्लिक प्रोजेक्ट जैसे सड़क, हाइवे, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, पाइपलाइंस डालने आदि का निर्माण काम हो सकेगा
6. दिल्ली सरकार ने 9 नवंबर से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।

दिल्ली में अभी इन पर रोक रहेगी
1. सरकारी, पब्लिक प्रोजेक्ट और जरूरी सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य के अलावा बाकी सब निर्माण कार्य पर रोक जारी रहेगी
2. जिन इंडस्ट्रियल एरिया में पीएनजी की सप्लाई है, वहां स्वच्छ ईंधन के अलावा दूसरी इंडस्ट्री नहीं चल सकेंगी
3. जिन इंडस्ट्रियल एरिया में पीएनजी सप्लाई नहीं हैं, वहां हफ्ते में 5 दिन उद्योग चल सकेंगे
4. ईंट भट्ठे, हॉट मिक्स प्लांट जो अप्रूव्ड फ्यूल पर नहीं चल रहे हैं बंद रहेंगे
5. स्टोन क्रशर जोन पूरी तरह बंद रहेंगे
6. माइनिंग से जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी
7. राज्य सरकारें यदि चाहे तो दिल्ली एनसीआर में बीएस-3 और बीएस-4 की डीजल गाड़ियों को बंद कर सकती हैं

delhi noida pollution

दिल्ली और नोएडा में आज पलूशन का हाल।

फैसले की मूल वजह जान लीजिए
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के एक आदेश में कहा गया है, ‘चूंकि दिल्ली का एक्यूआई स्तर 339 के आसपास है, जो GRAP स्टेज-4 उपाय लागू करने के लिए अधिकतम सीमा से 111 AQI से नीचे है और सभी उपाय अपनाये जा रहे हैं, इसलिए एक्यूआई में सुधार बने रहने की उम्मीद है।’ दरअसल, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News