लोकसभा में नहीं मिलता दलित सांसदों को पर्याप्त समय-सावित्री बाई फुले

219

भारतीय जनता पार्टी पर शुरू से ही दलितों के साथ पक्षपात करने के आरोप लगते रहे है l पार्टी के दलित नेता कई बार स्वयं पार्टी की पॉलिसीस से प्रभावित नज़र नहीं आये l विपक्षी दलों ने कई बार भाजपा पर दलित विरोधी दल होने का आरोप लगाया है l इस मुद्दे को लेकर पार्टी के कई दलित नेताओं ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है l

इन्ही बागी नेताओं में से एक है सावित्री बाई फुले, जो स्वयं एक बीजेपी सांसद है ,पिछले कुछ समय से इन्होने पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोला हुआ है l आपको बता दें कि ,सावित्री बाई फुले ने मंगलवार कलेक्ट्रेट में धरनास्थल पर कहा कि लोकसभा में अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, जनजाति, आदिवासी समाज पर जब भी चर्चा होती है, तो हम लोगों को बहुत कम समय दिया जाता है, संसद में अपनी बात रखने के लिए l इसलिए बहुजन समाज के सांसद अपनी पूरी बात कह नहीं पाते हैंl

संसद में अपनी बात रखने का नहीं दिया जाता समय
मोर्चे में इन्होने आगे कहा कि ,हम जानते है कि बहुजन समाज के लोग अपनी बात कहने में पीछे नहीं हैं, बल्कि मैं यह कहना चाहूंगी कि हम सब बहुजन समाज के सांसदों को आरक्षण बचाने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए l दरअसल , फुले ने मंगलवार 15 मई 2018 को बहराइच में नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के बैनर तले आयोजित धरने में आंदोलनकारियों को संबोधित किया l अपने संबोधन के पश्चात उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पंद्रह सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप यादव को सौंपा l

bjp sansad savitribai phule 1 news4social -

हक़ मांगने से नहीं डरती -सावित्री बाई फुले
आपको बता दें ,सांसद सावित्री बाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थीl तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही कलेक्ट्रेट नीले रंग के पांडाल में सज गयाl अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कीl उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों की गिरफ्तारी प्रशासनिक अफसरों ने जानबूझकर नहीं की गयी है l उन्होने आरक्षण को खत्म करने की साज़िश पर बहुजन समाज के हितों के लिए कुर्बान होने से पीछे न हटने की बात कहीl भाजपा सांसद ने कहा, “अपना हक मांगने पर मेरा पुतला फूंका जा रहा हैl एक नहीं, हजार पुतला फूंका जाए, मैं डरने वाली नहीं,मैं बहुजन समाज के लिए हक मांगने को तैयार हूं और हमेशा रहूंगीl उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की बेटी हूँ इसलिए मेरी बात नहीं सुनी जा रही है l