CSK Team Review IPL 2022: डेथ ओवर्स में फंसेगी धोनी की ‘डैडी आर्मी’? जानें टीम की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर

153
CSK Team Review IPL 2022: डेथ ओवर्स में फंसेगी धोनी की ‘डैडी आर्मी’? जानें टीम की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर


CSK Team Review IPL 2022: डेथ ओवर्स में फंसेगी धोनी की ‘डैडी आर्मी’? जानें टीम की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर

नई दिल्ली: पिछले सीजन तक कई अनुभवी (उम्रदराज) खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से डैडी आर्मी या बूढ़ों की टीम कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र में खिताब बचाव करने उतरेगी। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली 4 बार की चैंपियन टीम काफी बदली-बदली सी नजर आएगी। फ्रेंचाइजी ने कई युवा खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा है तो कई मैच विनिंग अनुभवी खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।

धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती
फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, सैम करन और शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में टीम को एक बार फिर विनिंग कॉम्बिनेशन बनाना बड़ी चुनौती हो सकती है। डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने खूब तहलका मचाया था। इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन का भी बल्ले और गेंद से बेहतरीन योगदान था। इसके बाद डेथ ओवर्स में शार्दुल ठाकुर ने कई अहम मौके पर विकेट झटके थे। रैना का पिछले सीजन में योगदान बहुत नहीं था, लेकिन उनके होने से टीम को एक बेहतरीन फील्डर की कमी नहीं होती थी।
Delhi Capitals IPL 2022 Full Review: क्या ऋषभ पंत की कप्तानी में इस बार आखिरी पड़ाव को पार कर पाएगी दिल्ली की टीम, कागज की मजूबती को मैदान पर उतारने का चैलेंज
CSK की ताकत
टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान एमएस धोनी हैं। पिछले दो सीजन में उनका बल्ला भले खामोश रहा है, लेकिन विकेट के पीछे फुर्ती और बेहद शार्प दिमाग इसकी पूर्ति कर देता है। वह ऐसे कप्तान माने जाते हैं, जो अपने खिलाड़ियों को उनकी खूबी के अनुसार मौका देते हैं और उनसे सर्वश्रेष्ठ निकलवाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखेगा। हालांकि, फैंस चाहेंगे कि उनका रूठा बल्ला एक बार फिर छक्के बरसाते हुए दिखाई दे। वह टीम का माहौल इस तरह से बनाते हैं, जिससे खिलाड़ी अपने आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होता है।

KKR Team Review IPL 2022: कोलकाता ने बदला कप्तान, क्या अब बदलेगी किस्मत? जानें टीम की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर
CSK की कमजोरी
इसमें कोई शक नहीं कि माही रणनीति के माहिर हैं और वह विपक्षी टीम की कमजोरियों पर हथौड़ा मारते हैं। हालांकि, इस बार उन्हें डेथ ओवर्स के लिए कहीं अधिक प्लानिंग करनी होगी। दरअसल, टीम में दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो के अलावा कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में उन्हें IPL के कम अनुभवी क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने से काम चलाना पड़ सकता है। टीम में युवा अंडर-19 स्टार राजवर्धन हेंगरेकर भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। चूंकि दीपक चाहर पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो धोनी को और भी परेशानी हो सकती है। हालांकि, धोनी मझे हुए कप्तान हैं वह जानते हैं ऐसे समय में उन्हें क्या करना होगा।

Gujarat titans analysis: कागज में सबसे कमजोर गुजरात टाइटंस, अनुभव और स्टार्स दोनों की कमी
दीपक चाहर-रविंद्र जडेजा हो सकते हैं X फैक्टर
फ्रेंचाइजी ने रविंद्र जडेजा को रीटेन किया था, जबकि दीपक चाहर को भारी भरकम 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम से वापस जोड़ा है। दीपक पिछले कुछ सीजन से टीम के स्ट्राइक बॉलर रहे हैं। उन्होंने कप्तान और मैनेजमेंट के भरोसे का मान भी रखा है। तभी तो उनकी टीम इंडिया में एंट्री भी हुई है। दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक जड्डू ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट में जिस तरह से बैट और गेंद दोनों से कमाल किया, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो CSK को खिताब सुरक्षित करने से कोई नहीं रोक पाएगा।

RCB swat analysis IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस पर दबाव है भारी, क्या इस बार आएगी RCB की बारी? जाने टीम की मजबूती, कमजोरी और X फैक्टर
किस सीजन में कैसा प्रदर्शन

  • 2008: रनर-अप
  • 2009: सेमीफाइनलिस्ट
  • 2010: चैंपियन
  • 2011: चैंपियन
  • 2012: रनर-अप
  • 2013: रनर-अप
  • 2014: प्लेऑफ
  • 2015: रनर-अप
  • 2016: सस्पेंड
  • 2017: सस्पेंड
  • 2018: चैंपियन
  • 2019: रनर-अप
  • 2020: लीग स्टेज
  • 2021: चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (IPL 2022 Chennai Super Kings Team)
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, हरि निशांत
ऑलराउंडर: मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, भगत वर्मा, मिशेल सेंटनर
विकेटकीपर: एमएस धोनी, रोबिन उथप्पा, डेवॉन कॉन्वे, एन. जगदीशन
बॉलर: दीपक चाहर, एमएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हेंगरेकर।

Jharkhand vs Nagaland: सौरभ तिवारी की यह कैसी रणनीति? झारखंड ने बड़ा रिकॉर्ड बनाकर भी धोनी की ‘कटवा दी नाक’
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2022 में पूरा शेड्यूल (IPL 2022 Chennai Super Kings Schedule)

कब किसके खिलाफ मैच का समय
26 मार्च कोलकाता नाइटराइडर्स, वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम 7.30 PM
31 मार्च लखनऊ सुपर जायंट्स, सीसीआई 7.30 PM
3 अप्रैल पंजाब किंग्स, सीसीआई 7.30 PM
9 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद, डीवाई पाटिल स्टेडियम 3.30 PM
12 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीवाई पाटिल स्टेडियम
17 अप्रैल गुजरात टाइटंस, एमसीए स्टेडियम, पुणे 7.30 PM
21 अप्रैल मुंबई इंडियंस, डीवाई पाटिल स्टेडियम 7.30 PM
25 अप्रैल पंजाब किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम 7.30 PM
1 मई सनराइजर्स हैदराबाद, एमसीए स्टेडियम, पुणे 7.30 PM
4 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एमसीए स्टेडियम, पुणे, 7.30 PM
8 मई दिल्ली कैपिटल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम 7.30 PM
12 मई मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम 7.30 PM
15 मई गुजरात टाइटंस, वानखेड़े स्टेडियम 3.30 PM
20 मई राजस्थान रॉयल्स, सीसीआई 7.30 PM



Source link