Covid Vaccine : कुल वैक्सीन डोज के लिहाज से अमेरिका को पछाड़ दुनिया में हुआ अव्वल भारत, सोमवार को दी गई 52.76 लाख डोज

557
Covid Vaccine : कुल वैक्सीन डोज के लिहाज से अमेरिका को पछाड़ दुनिया में हुआ अव्वल भारत, सोमवार को दी गई 52.76 लाख डोज

Covid Vaccine : कुल वैक्सीन डोज के लिहाज से अमेरिका को पछाड़ दुनिया में हुआ अव्वल भारत, सोमवार को दी गई 52.76 लाख डोज

हाइलाइट्स:

  • भारत ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में एक बाजी मार ली है
  • भारत कुल डोज देने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में टॉप हो गया
  • हालांकि, टीकाकरण के कई अन्य पैमानों पर अमेरिका अब भी भारत से बहुत आगे है

नई दिल्ली
देश में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की 52,76,457 डोज दी गई और इस तरह अब तक कुल 32,90,29,510 डोज दे दी गई है। इस लिहाज से भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है और कुल डोज के मामले में दुनिया में अव्वल आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ही यह जानकारी दी थी। बड़ी बात यह है कि भारत ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया था जबकि अमेरिका ने एक महीने से भी ज्यादा पहले 14 दिसंबर से ही टीकाकरण शुरू कर दिया था। बावजूद इसके भारत में अब तक 32.90 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं, वहीं अमेरिका में अभी 32.44 डोज ही दी गई हैं।

रविवार को ही हासिल कर ली थी उपलब्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा था, ‘भारत ने कोविड-19 टीकाकरण में एक और उपलब्धि हासिल की है और दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों के मामले में वह अमेरिका से आगे निकल गया है।’ इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत का टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है। उन सभी को बधाई जो इस प्रयास को बल दे रहे हैं। हमारा संकल्प सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने का है।’ पीएम ने इस ट्वीट के आखिर में लिखा, ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन।’


वैक्सीन डोज के मामले में ये हैं टॉप 5 देश

भारत (32.90 करोड़) और अमेरिका (32.44 करोड़) के बाद ब्राजील (9.7 करोड़), यूके (7.7 करोड़) और जर्मनी (7.1 करोड़) कुल वैक्सीन डोज के मामले में क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। कुल डोज के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन टीका ले चुकी आबादी के मामले में अमेरिका अब भी बहुत आगे है।

जिन लोगों ने लगवा ली है वैक्‍सीन क्‍या वो भी हो सकते हैं डेल्टा प्लस वेरिएंट का शिकार? जानें किसे खतरा

इन पैमानों पर अमेरिका बहुत आगे
भारत ने 5.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन को दोनों डोज दे दिया है जबकि अमेरिका 15.3 करोड़ आबादी को दोनों डोज देकर लिस्ट में सबसे ऊपर है। 3.2 करोड़ आबादी के साथ यूके तीसरे नंबर पर है। भारत ने अपनी कुल आबादी के 23.1 प्रतिशत को कम-से-कम एक डोज दे चुका है। इस मामले में भी अमेरिका 96.7 प्रतिशत के साथ बहुत आगे है। भारत की 4% आबादी को दोनों डोज लग चुकी है।

रविवार के आंकड़ों पर आधारित।


सोमवार को देश में दी गई 52.76 लाख डोज

सोमवार को सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 43,21,898 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 32,36,63,297 खुराकें दी गई थीं। हालांकि, मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को 52,76,457 और डोज दी गई जो रविवार के कुल 48 लाख डोज से करीब चार लाख ज्यादा है। बहरहाल, देश में अब तक कुल 32,90,29,510 डोज लग चुकी है।

किस वर्ग को कितनी डोज

मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि 1,01,98,257 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक जबकि 72,07,617 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अब तक 45 से 59 साल आयु वर्ग में, 8,71,11,445 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,48,12,349 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,75,29,713 लोगों को पहली खुराक जबकि 2,34,08,944 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 21 जून से शुरू हुए नए चरण में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

कोरोना: तीसरी लहर से कैसे निपटेंगे? डॉ. गुलेरिया ने किया अलर्ट

102 दिनों में पहली बार 40 हजार से कम नए कोरोना केस
बहरहाल, दैश में पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोविड-19 मरीज मिले जबकि महामारी ने 907 और मरीजों की जान ले ली है। राहत की बात है कि 102 दिनों के बाद पहली बार एक दिन में 40 हजार से कम नए मरीज मिले। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 56,994 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। इस दौरान ऐक्टिव मरीजों की संख्या में 20,335 की कमी आई और अब देश में कुल 5,52,659 मरीज इलाजरत हैं। वहीं, महामारी से कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है।

vaccination

देश में तेज रफ्तार से चल रहा है टीकाकरण अभियान।

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद के अनुसार रोना अच्छा या बुरा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link