Covid Infection: एक साल में हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के 15 लाख मामले, जानिए कंपनियों ने कितनी रकम चुकाई
हाइलाइट्स:
- देश में कोरोनावायरस के दूसरे चरण (Second Wave) का संक्रमण अब भी जारी है।
- 14.82 लाख ग्राहकों ने हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) की रकम पाने के लिए दावा किया है।
- महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 5.35 लाख लोगों ने 6900 करोड़ रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) क्लेम का दावा किया है।
नई दिल्ली
देश में कोरोना (Covid) के बढ़ते संकट के मद्देनजर हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्लेम करने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस साल 14 मई तक अस्पताल के बिल जमा कर हेल्थ प्लान (Health Plan) की रकम को रीइन्बर्स करने के दावे की रकम 22,955 करोड़ को पार कर गई है। देश में कोरोनावायरस के दूसरे चरण (Second Wave) का संक्रमण अब भी जारी है। कोरोना इन्फेक्शन के नए केस के साथ साथ रोजाना मरने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क के स्पेसएक्स की तर्ज पर निजी सेटेलाईट बना रहे स्टार्टअप में बड़े उद्योगपतियों ने किया है निवेश
बहुत से मरीजों का लंबा हुआ इंतजार
कोरोना संक्रमण के इस दौर में 14.82 लाख ग्राहकों ने हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) की रकम पाने के लिए दावा किया है। साधारण बीमा कंपनियों ने अब तक 12.35 लाख ग्राहकों के दावे का ही निपटान किया है। इन ग्राहकों को अब तक हेल्थ प्लान (Health insurance) के 11,794 करोड़ रुपये की रकम दी जा चुकी है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) द्वारा दिए गए आंकड़ों में यह बताया गया है। इन आंकड़ों के हिसाब से 2.5 लाख ग्राहकों द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) की 11,161 करोड़ रुपये की रकम के दावे का निपटान किया जाना अभी बाकी है।
सबसे अधिक दावे किस राज्य से?
कोरोना संक्रमित मरीजों के हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) के यह दावे सभी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कराए गए हैं। अप्रैल 2020 से बीमा कंपनियों ने कोविड-19 स्पेशल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम भी शुरू की है, उनमें से भी दो स्कीम के तहत हेल्थ प्लान के यह दावे किए जा रहे हैं। अगर राज्य के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 5.35 लाख लोगों ने करीब 6900 करोड़ रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) क्लेम का दावा किया है। इसके बाद गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली जैसे राज्यों का नंबर रहा है। वास्तव में देश के कुल 5 राज्यों की ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) के कुल क्लेम में 65 फ़ीसदी तक हिस्सेदारी है।
IRDAI के पास पहुंची शिकायत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने और हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम की संख्या बढ़ने के बाद इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया या IRDAI के पास लोगों की काफी शिकायत पहुंच रही है। आम लोग शिकायत कर रहे हैं कि कोरोनावायरस होने के बाद भी बीमा कंपनियां उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) का फायदा नहीं दे रही हैं। इरडा ने बीमा कंपनियों को एक पत्र में कहा, “अथॉरिटी के सामने यह आया है कि कुछ बीमा कंपनियां कोरोनावायरस पॉलिसी (covid insurance) का फायदा ग्राहकों को नहीं दे रही हैं। कई बीमा कंपनियां इस तरह की पॉलिसी को रिन्यू भी नहीं कर रही हैं। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों के लिए पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस (Health insurance) कवरेज जरूरी है और ऐसे समय में ग्राहकों को इस तरह की खबरें क्लेम के लिए मना नहीं किया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: स्वरूप बदलने में माहिर है कोरोना, यह ‘बहुरूपिया’ और ‘धूर्त’ भी- पीएम मोदी
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.