विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उन देशों के लिए चेतावनी जारी की है जहां फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। संगठन ने कहा कि जहां अभी मामले घट रहे हैं वहां इनमें अचानक बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। इसलिए विभिन्न देश केवल इंतजार न करें बल्कि महामारी से निपटने के लिए तैयार रहें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी प्रमुख डॉक्टर माइक रेयान ने कहा कि कोरोना के केस घटने पर ज्यादा खुशफहमी पालने की जरूरत नहीं है क्योंकि केसों में अचानक बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है।
इसलिए सरकारों को ऐसे उपायों के साथ हमेशा तैयार रहना चाहिए जिनसे महामारी को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया के तमाम देश कोरोना संक्रमण की पहली लहर से जूझ रहे हैं। कई देशों में कोरोना के मामलों में कमी भी दर्ज की गई है। रेयान ने कहा कि कोई भी महामारी हमेशा वेव्स यानी लहरों के रूप में आती है। इसका मतलब समझने की जरूरत है। इसका मतलब है कि महामारी उन इलाकों में दोबारा दस्तक दे सकती है जहां मामलों की संख्या में कमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा समय में चल रहे संक्रमण के पहले दौर को रोकने में कामयाबी मिल भी गई तो अगली बार संक्रमण की दर बेहद तेज और खतरनाक हो सकती है।डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रमुख ने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका को कोरोना से बचाव की कोशिशें तेज करनी होंगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्राजील में कोरोना का हमला काफी तेज दिख रहा है और इन दोनों देशों को इससे बचाव के उपाय करने के लिए जुटना होगा।
यह भी पढ़ें :जाने कौन सी दाल सेहत के लिए अच्छी है?
उन्होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों और अमेरिकी राज्यों ने लॉकडाउन खत्म करने के साथ ही उन उपायों से भी किनारा कर लिया है जिनसे संक्रमण को कम किया जा सकता है। इस मामले में सतर्क नीति अपनाए जाने की जरूरत है क्योंकि यह महामारी इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.