कोरोना का कहर, Zenfone 8 स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च हुआ कैंसिल, ऐसे हैं फीचर्स
आसुस इंडिया ने भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए Asus Zenfone 8 स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च को टाल दिया है। इस बात की घोषणा आसुस इंडिया के बिजनेस हेड (कमर्शियल पीसी एंड स्मार्टफोन) दिनेश शर्मा ने की है। कंपनी इस सीरीज को 12 मई को लॉन्च करने वाली थी। आसुस ने ROG सीरीज और Zephyrus सीरीज के लैपटॉप को भी फिलहाल ना लाने का फैसला किया है। आसुस से पहले Realme ने भी अपने इवेंट को कोरोना के चलते ही कैंसिल कर दिया था।
ऐसे हैं फोन के फीचर्स
सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स- Zenfone 8 Mini और Zenfone 8 Flip ला सकती है। सबसे ज्यादा चर्चा जेनफोन 8 मिनी स्मार्टफोन की हो रही है। टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, ज़ेनफोन 8 मिनी में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 16GB तक की रैम मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: गूगल का नया फीचर देगा बेड और ऑक्सीजन का अपडेट, इस तरह करेगा काम
फोटोग्राफी के लिए जेनफोन 8 मिनी में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। दोनों ही कैमरा में 4K, 8K और EIS का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: अब मोबाइल में इंटरनेट बंद करके भी चला सकेंगे WhatsApp, आ रहा जबरदस्त फीचर
वहीं, Zenfone 8 Flip स्मार्टफोन में जेनफोन 6 और जेनफोन 7 की तरह फ्लिप कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। इस फोन में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip दोनों ही फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, जेनफोन 8 मिनी स्मार्टफोन की यूरोप में कीमत 700 यूरो (लगभग 62,500 रुपये) हो सकती है। यह कीमत फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम होगा।