Corona in Ghaziabad: फिर शुरू होगा कोरोना का कहर! तीसरी लहर के बाद 1 दिन में मिले सबसे ज्यादा केस

152
Corona in Ghaziabad: फिर शुरू होगा कोरोना का कहर! तीसरी लहर के बाद 1 दिन में मिले सबसे ज्यादा केस

Corona in Ghaziabad: फिर शुरू होगा कोरोना का कहर! तीसरी लहर के बाद 1 दिन में मिले सबसे ज्यादा केस

तेजेश चौहान, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फिर से कोरोना (Coronavirus in Ghaziabad) ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 36 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 77 हो चुकी है। उधर लगातार बढ़ रहे केसों को ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। इसे रोकने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

दरअसल यदि अप्रैल की बात की जाए तो अप्रैल में ही जिले में 109 संक्रमित मामले पाए गए हैं। इनमें से 32 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में फिलहाल 77 केस एक्टिव हैं। जिनमें से 64 लोगों को होम आइसोलेशन में रखते हुए उनका उपचार किया जा रहा है, जबकि 13 लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है।

पिछले 24 घंटे में 36 नए मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे के अंदर 36 नए मामले सामने आये हैं।जिनमें दो की उम्र 3 साल से 12 साल तक है और दो मरीजों की उम्र 13 साल से 20 साल तक है। वहीं 9 मरीजों की उम्र 21 साल से 40 वर्ष तक की है और बाकी मरीजों की उम्र 41 से 60 वर्ष के बीच की है। यानी अप्रैल माह में अभी तक कुल 109 संक्रमित मामले पाए गए हैं। 32 लोक स्वास्थ्य और एक्टिव केस की संख्या 77 हुई इनमें से 64 मरीजों का घर पर रहकर ही उपचार किया जा रहा है। जबकि 13 मरीजों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

26 छात्र समेत दो अध्यापक भी हुए संक्रमित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने बताया कि जिले में अप्रैल महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।टेस्टिंग और ट्रेसिंग एवं वैक्सिनेशन का कार्य लगातार जारी है।

गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों के बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। जिन स्कूलों में बच्चे संक्रमित पाए गए उनमें दा गुरुकुल स्कूल में एक ,डीपीएस स्कूल वसुंधरा में एक और केआर मंगलम का एक छात्र, जबकि डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल में एक, सेंट फ्रांसिस स्कूल में एक छात्र संक्रमित पाया गया है। यानी इन स्कूलों में अभी तक कुल 26 छात्र और 2 अध्यापक भी संक्रमित पाए गए हैं।इन सभी स्कूलों को फिलहाल बंद कर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है और सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

सावधानी की आवश्यकता,पैनिक ना हों लोग: मुख्य चिकित्साधिकारी
उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में कुल 109 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।जिनमें से एक्टिव केस की संख्या 77 है और 64 मरीजों को होम आईसुलेशन में रखते हुए उनका उपचार किया जा रहा है और उनके संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग में ट्रेसिंग भी की जा रही है, जबकि 13 लोगों का उपचार अस्पताल में जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मार्च 2020 से लेकर अब तक कुल 2840184 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें जिले में कुल 84947 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बताया कि अभी तक जितने भी मरीज संक्रमित पाए गए हैं।उनमें पाया गया है कि ये वह लोग हैं।जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, लेकिन अब वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News