बिहार : शराब पकड़ने पहुंची पुलिस की लोगों ने की पिटाई, 6 लोग हुए घायल

162

बिहार के भोजपुर जिले में शराबबंदी अभियान के तहत छापा मारने पहुँची पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस पर ईंट, पत्थर बरसाए लोगों ने यहां तक की पुलिस की गाड़ियां को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा महादलित टोले की है, बताया जा रहा है की जिले के नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदव स्थिति महादलित बस्ती में कुछ शराब माफियाओं द्वारा शराब की खेप जमा कर खरीद बिक्री की जा रही हैं। नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दलबल के साथ चंदवा महादलित टोले में छापेमारी अभियान चलाया, उसी दौरान शराब माफिया आक्रोशित हो गए और पुलिस बल पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया।

 

इस घटना में नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत आधा दर्जन पुलिकर्मी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। शराब माफियाओं के इस हमले में पुलिसक्रमी तो किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग गए। लेकिन लोग इतने से ही शांत नहीं हुए और पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने लगे।