सत्ता में आने पर पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को चुरचुर करेगी कांग्रेस

255

नई दिल्ली: सत्ता में आने को लेकर पार्टियां जितना ज्यादा फेरबदल और नई रणनीति बनती नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस के एक नेता ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर मोदी सरकार की हवाइयां उड़ जाएगी. जी हां, मोदी के मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की शुरुआत वाले प्रोजेक्ट को कांग्रेस नजर गड़े हुई है. यह मोदी का खास सपना है.

सत्ता में आई तो वह उनके इस अहम प्रोजेक्ट के पूरा होने के सपने को तोड़ देगी-कांग्रेस

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर वो इस बार सत्ता में आई तो वह उनके इस अहम प्रोजेक्ट के पूरा होने के सपने को तोड़ देगी. इस बात पर कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि यदि इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो वह मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को रद्द कर सकती है. उन्होंने आगे कहा है कि ये प्रोजेक्ट अभी आर्थिक रूप से व्यवहारिक नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर विरोध कर रही है. इस प्रोजेक्ट में राज्य की हिस्सेदारी में 250 करोड़ रूपये की बढोत्तरी का प्रस्ताव है. बहरहाल यह प्रस्ताव को पास कर दिया गया है लेकिन पृथ्वीराज चव्हाण को अभी भी लगता है कि ये प्रोजेक्ट अव्यवहारिक नहीं है और सिर्फ एक ख्याली पुलाव है.

लागत में हुई बढोत्तरी

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी में चव्हाण ने कहा है कि जब यूपी सरकार ने बुलेट ट्रेन के बारे में अध्ययन का आदेश दिया था तो उस दौरान उसकी लगता 65,000 करोड़ थी. जैसे ही मोदी सरकार बनी तो ये बढ़कर 95,000 करोड़ हो गया और जब इस समझौते के लिए जापान के साथ सहमती पत्र में हस्ताक्षर किये गए तो उसकी लागत बढ़कर 1,10,000 करोड़ रुपये हो गई.उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि चार साल के भीतर ही लागत में दोगुना बढोत्तरी कैसे हो सकती है. चव्हाण ने कहा कि जब उन्होंने लागत की जानकारी मांगी तो इस बारे में उन्हें कुछ भी देने से साफ इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: मोदी के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में आयी अड़चन

ऐसे में ये मानने की पर्याप्त गुंजाइश है कि कुछ न कुछ पार्टी में प्रोजेक्ट लागत को लेकर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुंबई से अहमदाबाद जाने का किराया करीब 13,000 रुपये होगा. उन्होंने आगे कहा कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरा पहले से नियोजित नहीं था और समझौते पर हस्ताक्षर इसलिए हुए क्योंकि शिंजो आबे और मोदी को इस प्रोजेक्ट के दौरान काफी फायद मिलेगा. बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजना है. इस परियोजना को इस वक्त जमीन अधिग्रहण की समस्यों से गुजरना पड़ रहा है.

अमेठी में राहुल ने बुलेट ट्रेन को लेकर कहा कि मैजिक ट्रेन जरुर बना सकती है.

इससे पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे के दौरान कहा था कि मोदी सरकार बुलेट ट्रेन तो नहीं बना सकती लेकिन मैजिक ट्रेन आवश्यक बना सकती है. उन्हें उस दौरान कहा कि इस प्रोजेक्ट को सिर्फ कांग्रेस ही पूरा कर सकती है न की मोदी सरकार.