कुछ समय पहले तक भाजपा में और अब कांग्रेस नेता उदित राज ने देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट पर गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, विपक्ष की ईवीएम से वीवीपैट की पर्चियों के मिलान वाली याचिका ख़ारिज हो जाने के बाद, उदित राज ने कहा कि सप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए क्या वो भी धाँधली में शामिल है। इससे पहले उदित राज ने दावा करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग बिक चुका है।
उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि ‘’सप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए क्या वो भी धाँधली में शामिल है।चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारे सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में दो- तीन दिन लग जाए तो क्या फ़र्क़ पड़ता है’’
बता दें कि सात चरण का मतदान ख़त्म हो जाने के बाद से विपक्ष ईवीएम का मुद्दा उठा रहा है। ईवीएम से वीवीपैट की पर्चियों के मिलान वाली याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट विपक्ष को झटका, उस वक़्त लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट मिलान वाली याचिकाओं को बकवास कहते हुए ख़ारिज कर दिया। अब फिलहाल, चुनाव के नतीजे में आने काफ़ी कम वक़्त रह गया है। ऐसे में सवाल है कि अपने पक्ष में चुनावी नतीजे न आने पर विपक्ष की प्रतिक्रिया क्या होगी।