चंकी पांडे ने मां की याद में लिखा दिल चीर देने वाला पोस्ट, बोले- मां एक ही होती है

498
चंकी पांडे ने मां की याद में लिखा दिल चीर देने वाला पोस्ट, बोले- मां एक ही होती है

चंकी पांडे ने मां की याद में लिखा दिल चीर देने वाला पोस्ट, बोले- मां एक ही होती है

बॉलिवुड ऐक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की मां का पिछले हफ्ते 10 जुलाई को निधन हो गया था। मां की मौत के एक सप्ताह बाद भी चंकी इस दुख से उबर नहीं पाए हैं। चंकी अपनी मां डॉ स्नेहलता पांडे को याद करते हुए उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चंकी ने मां की फोटो के साथ इमोशनल कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है। चंकी लिखते हैं,’M का मतलब मां है। मां एक ही होती हैं आप दूसरा नहीं पा सकते हैं। जब मैं एक शरारती बच्चा था तो मेरी मां डॉ स्नेहलता पांडे हमेशा मुझसे यह बात कहती थी। मुझे अब इसका एहसास हुआ कि आखिर मां ऐसा क्यों बोलती थी। विल मिस यू मॉम।’

चंकी (Chunky Panday) ने शुक्रवार की रात अपनी मां की कई थ्रोबैक फोटोज शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में चंकी अपनी मां के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में चंकी काफी यंग नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में चंकी की दोनों बेटियां अनन्या पांडे और रायसेन पांडे अपनी दादी के साथ नजर आ रही हैं। चंकी पांडे के पोस्ट पर पत्नी भावना पांडे, दोस्त कनिका कपूर, महीप कपूर और सीमा खान ने दिल वाली इमोजी कॉमेन्ट किया है।

अनन्या पांडे ने भी अपनी दादी को याद करते हुए कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था। अनन्या ने लिखा, ‘रेस्ट इन पावर, मेरी परी। जब वह पैदा हुई थी तो डॉक्टरों ने कहा था कि उनका हार्ट वॉल्व खराब है और वह कुछ साल तक ही जिंदा रह पाएंगी, लेकिन मेरी दादी जिंदा रहीं और कैसे । 85 साल की उम्र तक वह सुबह 7 बजे अपने ब्लॉक हील्स पहनकर काम पर जाती थीं। अनन्या पांडे आगे अपने पोस्ट में लिखती हैं,’दादी आपने मुझे हर दिन प्रेरित किया है। आपकी पॉजिटिव एनर्जी देखकर ही मैं बड़ी हुई हूं। आप मुझे अपने नरम हाथों से पकड़ लेती थीं। आप मेरी पैरों में मालिश करती थीं। आप मेरी हाथों की रेखाएं पढ़कर मेरा भविष्य बताती थी। जिसे जानकर मैं हंसती थी। आप हमारी फैमिली की जिंदगी थी दादी। आपको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’

Snehlata Panday Death: चंकी पांडे की मां स्‍नेहलता पांडे का निधन, ऐक्‍टर के घर पहुंच रहे सिलेब्‍स
अनन्या पांडे ने दादी स्नेहलता के निधन पर लिखा दिल चीर देने वाला पोस्ट, बोलीं- कभी नहीं भूल पाऊंगी
अपनी दादी की गोद में दिखीं बेबी अनन्या पांडे, मां भावना ने फैमिली एल्बम से शेयर कीं पुरानी तस्वीरें
दादी के पार्थ‍िव शरीर को देख अनन्‍या पांडे की आंखों से छलके आंसू, नम आंखों से दी विदाई

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारतीय महिलाओं के नाम ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link