चित्रकूट : इस गाँव की प्रधान की अनोखी पहल ,इस तरह रख रही है गाँव वालों का ध्यान

188

ग्रामीण इलाकों में ,पीने के पानी का संकट कोई नयी बात नहीं है |गाँव वालों को हर दिन किसी न किसी नए संघर्ष का सामना करना पड़ता है | ऐसे में चित्रकूट खोही के इस बरमपुर गाँव की मसीहा बनके आई है ,गाँव की प्रधान सीता देवी |

पेयजल संकट के समय गाँव वालों की मसीहा बनी सीता देवी
सीता देवी बरमपुर गाँव की प्रधान है |जब से उन्हें पता चला कि ,गाँव में पीने के पानी की किल्लत है ,तो वह अपने निजी ट्यूबवेल से ग्रामीणों के लिए निशुल्क पानी का वितरण करा रहीं है |जब इस बारे में सीता देवी से पूछा गया तो वे बोलीं ,पानी का सप्लाई बंद होने  पर हमने जल निगम अफसरों से शिकायत की थी लेकिन उससे कुछ हुआ नहीं |तब उन्होंने गाँव वालों की समस्या देखते हुए अपने ट्यूबवेल से उनके लिए पानी का निशुल्क वितरण किया |

shweta 2 -

पानी समस्या पर प्रधान का बयान
प्रधान ने बताया कि जल निगम द्वारा पुरे गाँव वाटर सप्लाई की पाइप लाईन बिछी हुई है |लेकिन पिछले दो महीनों से उसमे भी पानी नहीं आ रहा है |चुभती गर्मी में ,हैंडपंप और कुएं भी सुख गए है |जब हम इस मुद्दे को लेकर अधकारियों के पास पहुंचे तो हमारी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई |और जब प्रशासन की ओर से इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला तो सीता देवी ने स्वयं इसका समाधान निकला |

निजी ट्यूबवेल से कर रहीं है ग्रामीणों में पानी का वितरण
अपने निजी ट्यूबवेल को पाइप लाइन से जोड़ कर गाँव वालों को पानी उपलब्ध कराती है ,चित्रकूट की प्रधान सीता देवी |प्रशासन द्वारा मदद की उम्मीद अभी भी गाँव वालों और उनकी प्रधान को है | सीता द्वारा ग्रामीणों के लिए उठाया गया ये कदम हमारे दिल में उनकी इज्ज़त और बढाता है |