Chirag Vs Paras : चाचा-भतीजे में और तीखी हुई जंग, पारस पहुंच रहे पटना तो चिराग ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
हाइलाइट्स:
- LJP में उठापटक के बीच पटना आ रहे पशुपति पारस
- लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कल बैठक
- सांसद चिराग पासवन ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी
पटना
लोक जनशक्ति पार्टी में मचे सियासी घमासान के बीच पशुपति पारस आज शाम पटना आने वाले हैं तो चिराग पासवान लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पशुपति पारस ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है। माना जा रहा है कि पार्टी पर पकड़ को और मजबूत करने की मुहिम में पारस जुट गए हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय दल के नेता बनने के बाद पारस पटना पहुंच रहे हैं। अब वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें पशुपति पारस को औपचारिक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का ऐलान किया जाएगा।
वहीं, मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से चिराग पासवान ने एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान 5 सांसदों को बाहर निकाल दिया था। इन सब के ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ साजिश करने का दोषी पाते हुए कार्रवाई की गई। बागी पांचों सांसदों (पशुपति कुमार पारस, चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, प्रिंस राज और चंदन सिंह) पर कार्रवाई की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिराग पासवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने के बाद चिराग पासवान ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। चिराग समर्थकों ने चाचा पशुपति पारस के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
पार्टी पर कब्जे को लेकर पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान खेमे में लड़ाई तेज हो गई है। सियासी दांव-पेंच अब आर-पार की लड़ाई में बदल गई है। पारस खेमा ने पूर्व सांसद सूरज भान सिंह को लोजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़ें: भूख को खत्म करने की आयुर्वेदिक औषधि ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.