छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत!

251
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत!
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत!

देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के गोरखपुर का मामला अभी थाम ही नहीं कि देश के एक और राज्य से इस तरह का मामला सामने आया है। जी हाँ, हम बात कर रहे है, गोरखपुर में हुए दर्दनाक हादसें की, जिसका शिकार मासूम बच्चे हुए थे। गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत का मामला सामने आया था।

ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर तीन बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। घटना रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की है, जहाँ तीन बच्चों के मौत का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच के अनुसार हादसा ऑक्सीजन की कम मात्रा की वजह से हुआ है। लेकिन अधिकारियों ने नकार दिया है। दरअसल, रायपुर का इस हॉस्पिटल में तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस है। खबर के मुताबिक हॉस्पिटल में राज्यभर से लोग इलाज के लिए यहां आते हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि सुविधाएं न होने की वजह से मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पूरा मामला क्या है

आपको बता दें कि बीते रविवार की है। खबर के मुताबिक, घटना ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हुई है। कर्मचारी नशे की हालत में धुत था, जिसने ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी थी। घटना के बाद आरोपी कर्मचारी को हॉस्पिटल से निकाल दिया है। वहीं पुलिस उसे गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ कर रही है। मामलें में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। आपको यह भी बता दें कि हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। साथ ही हास्पिटल प्रशासन का यह भी कहना है कि कर्मचारी ड्यूटी पर शराब के नशे में था और उसने ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित कर दी थी।
आपको याद दिला दें कि हाल ही में यूपी के गोरखपुर में कथित तौर पर कई बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी, जिसके बाद से यह मसला पूरे देश में उठा था, प्रदेश सरकार को लोगों ने दोषी ठहराया था। लेकिन यहाँ सवाल यह खड़ा होता है कि ऐसी लापरवाही कब तक ? आपकी लापरवाही की सजा उन मासूमों को क्यों दी जाती है, यह तो वही बात हो गई करे कोई और भरे कोई। सरकार को इस तरह के मामलें रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।