सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर आगामी सत्र से कुछ विषय हटाने की सूचना दी

281

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी सत्र 2018-19 से कुछ चुनिंदा विषयों को कोर्स से हटाने की घोषणा की है. बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी स्कूलों को आगामी सत्र से छात्रों को इन विषय का विकल्प न देने को कहा है. गौरतलब है कि बोर्ड ने नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के कुछ विषयों को हटाने की मंजूरी दी है. हालांकि बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में पहले से ही इन विषय की पढ़ाई कर रहे छात्रों का विशेष ध्यान रखा है.

नहीं पढ़ना होंगे ये विषय

बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में पहले से ही इन विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं वह दसवीं और बारहवीं कक्षा में भी इन्हें जारी रख सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड ने जिन विषयों को हटाने के फैसला किया है उनमें नौवीं कक्षा के इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और ई-पब्लिशिंग एंड ई-ऑफिस और ग्यारहवीं कक्षा के डांस- मोहिनीअट्टम, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नॉलोजी और इंग्लिश इलेक्टिव जैसे सब्जेक्ट्स शामिल हैं.

नए सब्जेक्ट्स में संभावनाएं

इन विषयों को हटाने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड आगामी 2018-19 सत्र से ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन नए वोकेशनल इलेक्टिव विषय शुरू भी करने जा रहा है. जिन विषय को आगामी सत्र से शुरू किया जा रहा है उनमें एग्रीक्लचर, फैशन स्टडीज़ और मास-मीडिया स्टडीज़ जैसे विषय शामिल हैं. इसी तरह संस्कृत कम्युनिकेटिव विषय को संस्कृत से बदला गया है. जबकि फाउंडेशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी का नाम बदलकर कंप्यूटर एप्लिकेशन्स कर दिया गया है.