आखिरकार इंतजार की घड़ी हुई ख़त्म, CBSE ने आज 12वीं के नतीजे किए घोषित

294

नई दिल्ली: आए दिन किसी ना किसी शहर के 12वीं और 10वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा सुनने को मिलती थी. पर कुछ छात्रों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के रिजल्ट के आउट होने का इंतजार काफी दिनों से था. तो आज CBSE ने 12 वीं कक्षा के छात्रों की यहां फरमान को सुनते हुए करीब 12.30 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. उन्होंने अपने ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट cbse.nic.in पर नतीजे को जारी किया है.

आपको बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. सीबीएसई की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल 2018 को शुरू हुई थी. इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में 28 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिनमें से 10वीं में 16.38 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वहीं 12वीं में 11.86 लाख छात्र ने हिस्सा लिया था. इस बार 12 वीं के नतीजे स्टूडेंट गूगल पर भी जाकर चेक कर सकते है, क्योंकि सीबीएसई ने गूगल से भी करार किया है. आप गूगल के सर्च पेज पर सीबीएसई रिजल्ट और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

रिजल्ट ऐसे चेक करें

सबसे पहले छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. यह पर जाकर आपको सीबीएसई क्लास 12th रिजल्ट 2018 का लिंक मिलेगा, इस लिंक को क्लिक करके ओपन करें. जब वेबपेज खुले तो उसमें अपनी सारी डिटेल्स फिल कर सब्मिट पर क्लिक करें. फिर वेबपेज खुलने के बाद आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते है. भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलना ना भूलें.

 

गूगल पर रिजल्ट करें चेक

आपको बता दें कि सीबीएसई ने गूगल से भी करार किया है, कि इस बार 12 वीं का रिजल्ट उनकी वेबसाइट के माध्यम से दिखाया जाएं. सबसे पहले आप  www.google.com पर जाएं. फिर ‘CBSE class 12 results’ से सर्च करें. वहां पर आपको रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी. यहां रोल नंबर और जन्‍मतिथि दर्ज करें. उसके बाद सब्मिट डिटेल पर क्लिक करके अपने रिजल्ट की पुष्टि करें.

आप एसएमएस व IVRS द्वारा भी चेक कर सकते है रिजल्ट

छात्र अगर किसी कारण अपना रिजल्ट चेक करने में विफल हो रहा हो तो नेशनल इंफारमेटिक सेंटर से रिजल्ट के बारे में जानकारी का पता लगा सकते हैं. दिल्ली में रहने वाले छात्र सीबीएसई के नंबर 24300699 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं देश के अन्य कोने से आप 011-24300699 पर कॉल कर रिजल्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं अगर आप एसएमएस की सुविधा से रिजल्ट चेक करना चाहते हो तो आपको मोबाइल नंबर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. इसके लिए आपको एसएमएस में cbse12 <rollno> <sch no> <center no> लिखकर मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजना होगा.

किसने किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव  ने इस बार 12 वीं के नतीजों में टॉप किया है. टॉपर मेघना श्रीवास्तव  ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किये है. वहीं गाजियाबाद की अनुष्‍का चंद्रा (498) ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है. वहीं इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को बधाई और देश को उनसे अपेक्षा है.