दिल्ली में 95 फीसदी कम हुए केस, आखिर भागते हुए कोरोना पर भी चेतावनी क्यों

497
दिल्ली में 95 फीसदी कम हुए केस, आखिर भागते हुए कोरोना पर भी चेतावनी क्यों

दिल्ली में 95 फीसदी कम हुए केस, आखिर भागते हुए कोरोना पर भी चेतावनी क्यों

नई दिल्ली
कोरोना के मामले राजधानी दिल्ली में लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को जो आंकड़े आए उसमें कोरोना के 124 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 16 फरवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में इतने कम केस आए हैं।

रविवार के आंकड़ों के हिसाब से कुल 398 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए। यह संख्या कोरोना के नए मामलों से तीन गुना अधिक है। इसका नतीजा है कि एक्टिव केस अब 2 हजार 91 है। इसकी तुलना 20 मई से की जाए जब कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए थे तो उस हिसाब से कोरोना के मामलों में 95 फीसदी की गिरावट आई है।

कोरोना केस कम लेकिन खतरा बरकरार

कोरोना के मामले भले ही 95 फीसदी कम हुए हैं लेकिन खतरा अभी बरकरार है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि केस कम हुए हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना चला गया। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को मास्क और कोरोना के दूसरे नियमों का पालन करके ही दूर किया जा सकता है।

Delhi News: कैफे में कोरोना नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां, रेस्ट्रॉन्ट मालिक समेत 5 गिरफ्तार
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली पुलिस और दूसरे संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि जो भी कोरोना नियमों को तोड़े उससे कड़ाई से निपटा जाए। आज से दिल्ली अनलॉक 4 की शुरुआत हो रही है और लोगों ने लापरवाही की तो खतरा एक बार फिर बढ़ जाएगा। एम्स डायरेक्टर इसको लेकर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में जो दिल्ली में चालान कटे हैं उसको देखकर कहा जा सकता है कि केस कम होने के बाद लोग लापरवाह भी हुए हैं।

35 हजार से अधिक लोगों का चालान
दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के बाद 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 35,000 से अधिक लोगों का चालान किया गया है। पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आउटर दिल्‍ली के इस गांव को छू नहीं पाया कोरोना, दोनों लहर में रहा सुरक्षित
दिल्ली पुलिस की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच कुल 35,325 चालान किए गए। इनमें से सामाजिक दूरी के नियमों उल्लंघन करने को लेकर 5,078 जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान किए गए। पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 प्राथमिकी दर्ज की गईं जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

छूट के बाद लोगों की जो लापरवाही दिख रही है उसको देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर से कुछ सीखा है। दोबारा से भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर 6 से 8 सप्ताह में दस्तक दे सकती है।

डॉ. रणदीप गुलेरिया, एम्स डायरेक्टर

आज से अनलॉक 4 की शुरुआत
दिल्ली में आज से अनलॉक 4 की शुरुआत हो रही है और इसको लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आज से पार्क खुलने और 50 पर्सेंट सिटिंग कैपिसिटी के साथ बार शुरू करने की इजाजत दी गई है। लॉकडाउन में कुछ और छूट दी गई है लेकिन स्कूल, सिनेमा हॉल, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक किसी आयोजन को अभी अनुमति नहीं है। जिम के लिए अब भी मनाही है।

corona guidelines

यह भी पढ़ें: लाल घाटी भोपाल का खूनी इतिहास ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link