Career Options: 12वीं के बाद नहीं बनना है डॉक्टर या इंजीनियर, चुनें ये ऑफबीट करियर | Offbeat Career Options, career options in hindi, best career after 12 | News 4 Social

4
Career Options: 12वीं के बाद नहीं बनना है डॉक्टर या इंजीनियर, चुनें ये ऑफबीट करियर | Offbeat Career Options, career options in hindi, best career after 12 | News 4 Social

Career Options: 12वीं के बाद नहीं बनना है डॉक्टर या इंजीनियर, चुनें ये ऑफबीट करियर | Offbeat Career Options, career options in hindi, best career after 12 | News 4 Social

पर्यावरण वैज्ञानिक (Environmental Scientist Jobs)

अगर आप भी पर्यावरण और जलवायु संबंधित विषयों में रूचि रखते हैं तो आप एनवायर्मेंटल साइंटिस्ट बन सकते हैं। साथ ही आप सरकार के साथ जुड़कर विभिन्न पर्यावरण पोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। इस समय देश-दुनिया हर जगह जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा है।

फोरेंसिक साइंटिस्ट (Forensic Scientist Jobs)

आजकल फोरेंसिक साइंस की मांग भी बढ़ रही है। ये पारंपरिक करियर की तरह तो नहीं है लेकिन बढ़ती मांग के साथ इस फील्ड में युवाओं की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। भारत में फोरेंसिक साइंटिस्ट की सैलरी 25-30 लाख के करीब हो सकती है। फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप भारतीय सुरक्षा एजेंसी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।

डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist Jobs)

क्या आप जानते हैं डाटा साइंटिस्ट लाखों कमाते हैं। आजकल के समय में जब हर क्षेत्र में डाटा की मांग बढ़ रही है, ऐसे में डाटा साइंटिस्ट और रिसर्चर की डिमांड भी बढ़ रही है। डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास गणित, सांख्यिकी या इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री अवश्य होनी चाहिए। साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ भी होनी चाहिए। इसके बाद आप डाटा साइंटिस्ट से जुड़े डिप्लोमा कोर्स करके बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं।

साइंस टीचर (Science Teacher Jobs)

भारत में शिक्षकों को बहुत सम्मान मिलता है। ऑफबीट करियर के तौर पर आप विज्ञान शिक्षक भी बन सकते हैं। आप चाहें तो पीएचडी (PhD) करके विश्वविद्यालयों में भी पढ़ाने का काम कर सकते हैं। पीएचडी करने के लिए यूजीसी नेट (UGC-NET) देना होगा। वहीं स्कूल शिक्षक बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test) देना होगा।

यह भी पढ़ें

Teachers Qualities And Roles: क्या आपके शिक्षक में नहीं हैं ये 5 गुण?

साइंस कम्युनिकेटर (Science Communicator Jobs)

अगर आपकी रूचि साइंस विषय के साथ-साथ लिखने में भी है तो आप साइंस राइटर (Science Writer) या साइंस कम्युनिकेटर (Science Communicator) के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। बतौर साइंस राइट आप किसी अखबार, प्रतिष्ठित वेबसाइट आदि के लिए काम कर सकते हैं। साथ ही आप किताब लेखनी भी कर सकते हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News