शादी का फोटोशूट छोड़ कर डूबते बच्चे को बचाया

416

क्लेटन और ब्रिटनी ये दोनों अपना वेडिंग फोटोशूट करवा रहे है थे | ओंटारियो के कैंब्रिज इलाके वाले पार्क में ये कपल अपना फोटोशूट करवा रहा था | जब वे दोनों शूट कर रहे थे तब पास ही के तालाब में उन्हें एक बच्चा डूबता हुए नजर आया | क्लेटन ने एक मिनट का भी इंतजार का न करते हुए तालाब में डुबकी लगायी और बच्चे को बचाया | यह सब घटना उनका फोटोशूट करने आये फोटोग्राफर ने अपने कैमरा में कैप्चर कर ली |

क्लेटन ने BBC से कहा कि बच्चे कुछ मिनिट तक हमारे पीछे थे, में उनपे नजर रखे हुए था क्यों की वो पानी के बिलकुल पास खड़े थे | जब ब्रिटनी अपना सोलो शूट करवा रही थी तब मैं ने देखा की वहा सिर्फ दो बच्चे खड़े थे | तभी मुझे दिखा की वो बच्चा पानी में डुब रहा है और अपना सिर पानी के बहार रखने की कोशिश कर रहा है मै उसी वक्त पानी में कूद गया | क्लेटन ने एक मिनट जाया न करते हुए पानी में छलांग लगायी और बच्चे को पानी से बहार निकला |

यही घटना हमारे देश में हुई होती तो?

अगर ये घटना हमारे देश में हुई होती तो लोगो ने उस बच्चे को बचाने की बजाय अपनी जेब से मोबाईल निकालकर वीडिओ बनायीं होती | अक्सर हम सुनते है की किसी जगह ऐक्सिडेंट हुआ तो राह चलते लोग जख्मी की मदद करने की जगह मोबाईल में वीडिओ बनाते बैठ जाते है | भारत में लोग सड़क पर हुए ऐक्सिडेंट के वजह से नहीं मरते बल्कि उनका समय पर इलाज न होने की वजह से मौत होती है | कहने का तात्पर्य है की क्लेटन ने उस बच्चे की जान अपने स्वार्थ के लिए नहीं बचायी बल्कि इंसानियत के नाते बचायी अगर हम भी थोड़ी सी इंसानियत दिखा दे तो लोगो की जाने बच सकती है |