Bulldozer Action Punjab: मोगा में नशा तस्करों के खिलाफ DDPO की कार्रवाई, हटाया गया अवैध निर्माण h3>
{“_id”:”680ce658ad45544fcd023e35″,”slug”:”illegal-construction-of-drug-smugglers-removed-in-moga-maan-govt-action-on-drugs-2025-04-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bulldozer Action Punjab: मोगा में नशा तस्करों के खिलाफ DDPO की कार्रवाई, हटाया गया अवैध निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मान सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शनिवार को मोगा में नशा तस्करों के अवैध निर्माण को हटाया गया है। इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। डिटेल में पढ़ें खबर…
मोगा में नशा तस्करों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई – फोटो : ANI
Trending Videos
विस्तार
पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मान सरकार ने पूरे राज्य में बीते 1 मार्च से नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान चलाया है। शनिवार को इसी के तहत पंजाब के मोगा में (जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी) DDPO ने नशा तस्करों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। DDPO ने अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई। इस दौरान मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे और कार्रवाई होती देख अन्य लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। नशे के खिलाफ पंजाब सरकार के अभियान “युद्ध नशे के विरुद्ध” को 1 मई को दो माह पूरे होने वाले हैं।
Trending Videos
आप सांसद ने कार्रवाई पर उठाए थे सवाल और बाद में किया समर्थन
वहीं आप के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही सरकार के बुलडोजर कार्रवाई पर पहले सवाल उठाए थे और बाद में समर्थन किया था। पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई पर एक्स पर लिखा था कि मैं नशा तस्करों के घर पर बुलडोजर चलाने के हक में नहीं हूं। अगर किसी ने शामलात या सरकारी जमीन पर कब्जा कर कोई निर्माण किया है, तो उस पर सरकार की ये कार्रवाई सही है, लेकिन नशा तस्कर के घर को तोड़कर उस छत के नीचे रहने वाले अन्य सदस्यों के प्रति सहानुभूति दिखाई जानी चाहिए।
#WATCH मोगा, पंजाब: DDPO(जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी) मोगा ने नशा तस्करों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। pic.twitter.com/74of7Z6QM4