BSNL के इन सस्ते प्लान में 3300GB डेटा और सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड, एंटरटेनमेंट के लिए सोनी लिव और जी5 भी फ्री

126
BSNL के इन सस्ते प्लान में 3300GB डेटा और सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड, एंटरटेनमेंट के लिए सोनी लिव और जी5 भी फ्री

BSNL के इन सस्ते प्लान में 3300GB डेटा और सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड, एंटरटेनमेंट के लिए सोनी लिव और जी5 भी फ्री

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए कई शानदार ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है। खास बात है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बेहद किफायती FTTH ब्रॉडबैंड प्लान भी हैं, जिनमें 3300GB तक डेटा मिलता है। कंपनी के इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन की है और इनमें 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इतना ही नहीं, इनमें से कुछ प्लान्स में आपको सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम और वूट सेलेक्ट जैसे पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइए जानते हैं डीटेल।

बीएसएनएल के 449 रुपये और 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान

कंपनी अपने 449 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 3300जीबी डेटा मिलता है। प्लान में ऑफर की जाने वाली इंटरनेट स्पीड 30Mbps की है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड घटकर 2Mbps की हो जाती है। यह ब्रॉडबैंड प्लान 24 घंटे की अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: 77 दिन तक चलने वाले जबर्दस्त प्लान, 115GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और प्राइम वीडियो

कंपनी के 599 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लान में 60Mbps की स्पीड के 3300जीबी डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद यह स्पीड 2Mbps की हो जाती है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में भी कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। ये प्लान फाइबर बेसिक का हिस्सा हैं और इसी लिए इन्हें लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब नहीं कराया जा सकता। इन प्लान्स को यूज करने के लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन का ही ऑप्शन मिलेगा। 

बीएसएनएल का 749 और 799 रुपये वाला प्लान

749 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड से 100GB डेटा मिलेगा। कंपनी के इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी है कि यह सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम, वूट सेलेक्ट, बीएसएनएल सिमेनाप्लस और यप टीवी के अलावा कई और ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है। दूसरी तरह बात अगर कंपनी के 799 रुपये वाले प्लान की करें तो आपके डेटा यूसेज के लिए यह भी एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको 100Mbps की स्पीड से 3300GB डेटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पहली सेल में धमाकेदार छूट! बस ₹3000 में Realme 9 Pro 5G हो जाएगा आपका, 64MP कैमरा, दमदार बैटरी से लैस



Source link