हनुमान मंदिर का ताला तोड़ मूर्ति तोड़कर फेका बाहर, पढ़ा नमाज

525

हनुमान मंदिर का ताला तोड़ मूर्ति तोड़कर फेका बाहर, पढ़ा नमाज

मंगलवार की सुबह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ाईयाडीह बाजार स्थित एक हनुमान मंदिर में दूसरे समुदाय का एक युवक ताला तोड़कर मंदिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति तोड़कर बाहर फेंक दिया और नमाज अदा करने लगा ।पढ़ें पूरी खबर – https://news4social.com/break-the-lock-of-hanuman-temple-and-break-out-the-idol-read-namaz/

Posted by News 4 Social on Tuesday, January 15, 2019

मंगलवार की सुबह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ाईयाडीह बाजार स्थित एक हनुमान मंदिर में दूसरे समुदाय का एक युवक ताला तोड़कर मंदिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति तोड़कर बाहर फेंक दिया और नमाज अदा करने लगा । ऐसा देख वहां पर आसपास के लोग जुटे और उसे बाहर निकाल कर उसकी पिटाई कर दी पूछताछ में उसने बताया कि कि ऐसा करने के लिए उसके खुदा ने सपने में उससे कहा था।सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश

मंगलवार की सुबह भोर में बाजार में हुए इस प्रकरण से बाजार तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ सा गया लोगं इस घटना के बाद गुस्से में नजर आ रहे हैं वहीं पुलिस सूचना के देने के बाद काफी देर बाद बाजार में पहुंची और युवक से पूछताछ करने में जुट गई।

यहाँ देखे वीडियो – 

https://youtu.be/o1ttNmGTwsw