फीफा विश्व कप में ब्राजील का बेहतरीन प्रदर्शन, मुकाबले को सर्बिया से 2-0 से जीता

144

नई दिल्ली: पांच बार विश्व चैंपियन रही ब्राजील ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में सर्बिया को 2-0 से हराया है. ये ही नहीं तीन मैचों में सात अंक प्राप्त कर तालिक में पहले स्थान में बने रहने के साथ अंतिम-16 के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है. अब इस शानदार टीम को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में मेक्सिको के साथ मुकाबला करना होगा. वहीं स्विट्जरलैंड प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

ब्राजील के अटैक का काफी शानदार तरीके से जवाब दिया सर्बिया ने

बुधवार की देर रात खेला गया यह मुकाबला स्पार्टक स्टेडियम में हुआ था. इस मुकाबले में ब्राजील ने पहली से ही दबदबा बनाया हुआ था. शुरू के कुछ समय में ब्राजील ने सर्बिया टीम पर आक्रामक खेल दिखाते हुए अपना दबदबा कयाम रखा था. पर सर्बिया कहां पीछे रहने वालों में से, उन्होंने भी ब्राजील के अटैक का काफी शानदार तरीके से जवाब देते हुए सातवें मिनट में दाएं छोर से जोरदार आक्रमण किया. इस दौरान वो बढ़त बनाने में कामयाब नहीं ही पाई. ब्राजील के फिलिपे कोटिन्हो ने 18वें मिनट में स्ट्राइकर गेब्रिएल जीसस को पास दिया पर उस दौरान भी ब्राजील गोल करने से चुक गया क्योंकि सर्बिया के डिफेंडर गेंद पर अपना नियंत्रण करने में सफल रहें.

पर हाफ टाइम होने के कुछ समय पहले ही सर्बिया के स्ट्राइकर स्टीफन मिट्रोविक ने बाइसाइकिल किक द्वारा अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलवाने की कोशिश की पर वो गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर मार बैठे. वहीं पॉलिन्हो ने अगले दो मिनट में ब्राजील का खाता खोला कर 1-0 से बढत बना ली.

सेकंड हाफ में गेंद को नियंत्रण करते हुए विपक्षी टीम को रोका

जैसे ही फर्स्ट हाफ खत्म हुआ तो सेकंड हाफ में ब्राजील ने अधिक समय तक गेंद को नियंत्रण में रखते हुए विपक्षी टीम को रोका. पर सर्बिया इस दौरान भी गोल करने के मौके तलाशती रही. निरंतर सर्बिया के प्रयासों से परेशान ब्राजील टीम ने 68वें मिनट में इसका जवाब दिया. डिफेंडर थियागो सिल्वा ने नेमार के पास पर इस दौरान शानदार गोल करके टीम को 2-0 कर दिया. दो गोल होने के बाद से सर्बिया टीम ने अंतिम क्षणों में गोल करने के कोशिश और तेजी के साथ की पर वह ब्राजील के मजबूत डिफेंस का सामना करने में विफल रही. इसी अंदर से ब्राजील ने मुकाबला अपने नाम दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप- पुर्तगाल और ईरान के बीच ड्रॉ से, पुर्तगाल को मिली प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह