CANNES के रेड कारपेट पर दिखा बॉलीवुड की पद्मावती का खुबसूरत अंदाज़
CANNES 2018 का सफ़र शुरू हो चूका है l फ्रांस में विश्व भर से सितारों का मेला लग रहा है l भारत की भी कई अभिनेत्रियों ने अपनी उपस्थिति से cannes के रेड कारपेट की शोभा बढाई l इन्ही अभिनेत्रियों में से एक है बॉलीवुड की पद्मावती दीपिका पादुकोण l जी हां 71 वें cannes फिल्म्स फेस्टिवल के अपने पहले ही दिन बॉलीवुड की मस्तानी ने जम कर सुर्खिया बटोरी l
डिजाइनर जुहैर मुराद के ब्राइडल गाउन में आई नज़र
उनका रेड कारपेट पे पहना हुआ वाइट गाउन ख़ासतौर से चर्चा में रहा l आपको बता दें कि दीपिका के इस लुक ने तमाम इंटरनेशनल मैगज़ीनस के बेस्ट ड्रेस्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई l न्यू यॉर्क मेट गाला 2018 में रेड गाउन में जलवे बिखेरने के बाद , दीपिका के इस लुक की भी जम कर चर्चा हो रही है l हालाँकि उनके मेट गाला लुक को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी , लेकिन उनका यह लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है l
पिछले साल सेक्सी और ग्लेमरस लुक में आयीं थी नज़र
CANNES के अपने पहले दिन दीपिका ने डिजाइनर जुहैर मुराद का ब्राइडल गाउन पहना, सोशल मीडिया पर दीपिका के इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है l आपको बता दें कि ये तीसरी बार है जब दीपिका CAANES के रेड कारपेट पर वॉक कर रही है , इससे पहले वर्ष 2010 में पिकू ने इस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था l वही पिछले साल वह अपने सेक्सी और ग्लेमरस लुक को लेके काफी चर्चा में रही थी lइस बार दीपिका रेड कारपेट पर काफी कांफिडेंट नज़र आईl
सोशल मीडिया पर लाइक्स के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड
दीपिका अपने इस सफ़र को लेके काफी उत्साहित नज़र आई l उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइट टॉप और जींस में एक कैजुअल फोटो शेयर की थी, जो कि उन पर काफी सूट कर रहा था। और देखते ही देखते 24 घंटे से भी पहले उस फोटो पर डेढ़ मिलियन से ज्यादा लाईक आ गए l एक साधारण सी सफ़ेद टी-शर्ट और नीली जीन्स में वह बाला की खूबसूरत लग रही थी lइसके बाद उन्होंने एक और फोटो पोस्ट की , जिसमें वह ज्योमेट्री पैटर्न वाली ड्रेस में काफी स्टनिंग और ग्लैमरस लग रही थीं।
सुपरस्टारडम की महारानी है मिस पादुकोण
cannes फिल्म फेस्टिवल को शुरू हुए तीन दिन हो चुके है lऔर कल यहाँ दीपिका का पहला दिन था , बॉलीवुड की शांतिप्रिया ने ना सिर्फ अपने ग्लामेर्स लुक से बल्कि अपनी खूबसूरत स्माइल से भी लोगो को दीवाना बना दिया l दीपिका पदुकोण बॉलीवुड की चुनिन्दा अभिनेत्रियों में से है ,जिनको बॉलीवुड के सुपरस्टारस में से एक माना जाता है l जो फिल्मों में ना सिर्फ अपनी खूबसूरती या अपनी खुबसूरत स्माइल के लिए जानती है बल्कि अपने दमदार अभिनय के लिए भी जानी जाती है l हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म पद्मावत में महारानी पद्मावती का किरदार उन्होंने जिस संजीदगी से निभाया है ऐसा लग रहा था मानो जैसे पद्मावती स्वयं जीवंत हो उठी हो l
आज भी बिखेरेंगी रेड कारपेट पर जलवे
आज दीपिका का cannes में दूसरा दिन है , और उनके तमाम चाहने वालों के साथ -साथ हम भी इस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है कि वह आज रेड कारपेट पर किस अंदाज़ में नज़र आएँगी l
CANNES के रेड कारपेट पर दिखा बॉलीवुड की पद्मावती का खुबसूरत अंदाज़