किसान आंदोलन में जुड़ा Bollywood Vs Hollywood का एंगल, सितारों ने Rihanna को दिया करारा जवाब

491
किसान आंदोलन में जुड़ा Bollywood Vs Hollywood का एंगल, सितारों ने Rihanna को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद देश में चल रहा किसान आंदोलन का मुद्दा इंटरनेशनल हो गया है. अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. ट्विटर पर किसानों के समर्थन और विरोध में ट्वीट्स की बाढ़ आई हुई है. अब कई बॉलिवुड सेलेब्स ने भी ट्वीट कर सरकार का समर्थन किया है. लोगों से झूठे प्रोपेगेंडा में नहीं पड़ने की अपील की है. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, करण जौहर, कैलाश खेर जैसे नाम शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय का बयान

किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं आने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है, ‘भारत की संसद ने पूरी डिबेट और डिस्कशन के बाद ये कानून बनाए हैं. ये कानून किसानों के हक में हैं. फिर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है. कुछ लोग आंदोलन को भड़का रहे है. किसी मुद्दे पर कमेंट करने से पहले तथ्य जान लीजिए और मुद्दे को ठीक तरीके से समझ लीजिए. सोशल मीडिया के सेंशेनलिस्ट हैशटैग और कमेंट्स पर जब लोग कमेंट करते हैं, खासकर सेलेब्रिटी, तो न तो ये सही है और न ही जिम्मेदार काम है.’

अक्षय कुमार का ट्वीट

विदेश मंत्रालय के इस बयान को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने री-ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘किसान हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मतभेद पैदा करने वाले किसी व्यक्ति पर ध्यान देने की बजाय एक सौहार्दपूर्ण संकल्प का समर्थन करें. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.’

सुनील शेट्टी का ट्वीट

विदेश मंत्रालय के बयान को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमें हमेशा चीजों पर व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.’

अजय देवगन का ट्वीट

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लिखा, ‘भारत या भारत की नीतियों के खिलाफ किसी झूठे प्रोपेगेंडा में ना पड़ें. जरूरी है कि हम एकजुट रहें. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.’

करण जौहर का ट्वीट

करण जौहर (Karan Johar) ने ट्वीट किया, ‘हम अशांत समय में रह रहे हैं. और समय की आवश्यकता है कि हर मोड़ पर विवेक और धैर्य से काम लें. आइए, हम मिलकर हर संभव प्रयास करें कि हम ऐसे समाधान निकालें जो सभी के लिए काम करे. हमारे किसान भारत की रीढ़ हैं. हमें किसी को भी विभाजित नहीं होने देना चाहिए. #IndiaTogether.

कैलाश खेर का ट्वीट

कैलाश खेर ने लिखा, ‘बढ़ते वर्चस्व को देख भारत विरोधी किसी भी हद तक गिर रहे. महामारी के इस दुखद दौर में भी, भारत मानवता की खातिर वैक्सीन की आपूर्ति के साथ सभी देशों की मदद कर रहा है. सभी महसूस करें कि भारत एक है और इसके खिलाफ टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.’

रिहाना ने क्या कहा?

दरअसल, 32 वर्षीय पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया है. रिहाना ने लिखा, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest को भी दर्ज किया है. रिहाना (Rihanna) के इस ट्वीट के बाद किसान आंदोलन में बॉलीवुड बनाम हॉलीवुड का एंगल जुड़ गया है.

Source link