मेट गाला 2018 में रेड गाउन में जलवे बिखेरती नज़र आई बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पदुकोण

209

बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पदुकोण  सोमवार (7 मई 2018) को न्यूयॉर्क के सबसे बड़े जश्न यानी मेट गाला 2018 का हिस्सा बनी l आपको बता दें ये दूसरी बार है जब दीपिका मेट गाला का हिस्सा बन रहीं है l बहुत ही कम बॉलीवुड  सेलिब्रिटीज को मेट गाला जैसे बड़े इवेंट्स में जाने का मौका मिलता है और दीपिका उनमें से एक है l

बला की खूबसूरत लगी लाल रंग में
अपने दूसरे मेट गाला आउटिंग के लिए दीपिका ने लाल रंग का हाइ स्लिट गाउन चुना ,आपको बता दें कि उनका ये गाउन एक साइड से ऑफ शोल्डर है इसके साथ उनके गाउन को एक ड्रामेटिक अंदाज में डिजाइन किया गया है l दीपिका के इस गाउन को प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है, वहीं उनके हेयर स्टाइलिस्ट हैरी जोश ने अपनी स्टाइलिंग से उनके इस लुक को कम्पलीट किया l अपने इस हाइ स्लिट रेड गाउन लुक को उन्होंने बहुत ही मिनिमम ज्वेलरी के साथ पूरा किया l इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नज़र आयीं l

पिछली बार करना पड़ा था आलोचनाओं का सामना
आपको बता दें कि पिछली बार ‘XXX: Return Of Xander Cage’ में डेब्यू के साथ वह मेट गाला 2017 का हिस्सा बनी थी l लेकिन पिछली बार उनको अपनी ड्रेस की वजह से  सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था ,हालाँकि उनकी ड्रेस मेट गाला की “Most searched dress” में शामिल थी लेकिन भारतीय फैन्स को उनका ये लुक पसंद नही आया था l

लेकिन इस बार दीपिका काफी कॉंफिडेंट नज़र आई और अपने स्टनिंग लुक से उन्होंने ट्रोल्स का मुहं बंद कर दिया हैl वह जल्द ही गाला की अपनी जर्नी खत्म करने के बाद कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगीl