अंबानी के घर उतरे सितारें , बेटे की सगाई में मां नीता ने थिरकाएं कदम

628

अगर देश में किसी से भारत के सबसे बड़े उद्योगपति का नाम पूछा जाया तो सबके ज़बान पर शायद अंबानी का नाम ही आएगा|हमने एंगेजमेंट की पार्टी ,शादी सेलिब्रेशन और रिसेप्शन की पार्टी के बार में तो बहुत बार सुना होगा लेकिन आज कल एक नया ट्रेंड चल गया है |और ये नया ट्रेंड है प्री-एंगेजमेंट सेलिब्रेशन का ट्रेंड जिसे हाल ही में शुरू किया गया है |

यह भी पढ़े : साल की ”much awaited” फिल्म ”संजू ”का ट्रेलर हुआ रिलीज़- ट्रेलर में हुए संजय दत्त की जिंदगी के कई खुलासे

प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स बने पार्टी की लाईम लाइट
बीती रात रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोक मेंहता की प्री-एंगेजमेंट पार्टी का आयोजन किया गया|आपको बता दें कि इस फंक्शन का आयोजन अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में हुआ | इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की ,जहाँ सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी टिनसल टाउन की नयी ग्लोबल जोड़ी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स ने |

बेटे के फंक्शन में थिरकी नीता अंबानी
जहाँ पूरा अंबानी परिवार इस जश्न में डूबा हुआ था|अगर पार्टी में अपने लुक को लेकर किसी ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी तो वो थी दुल्हे की मां नीता अंबानी ,जो हमें दिखी एकदम ट्रेडिशनल ड्रेस में |अपने बेटे के फंक्शन में बिजनेस आइकन नीता अंबानी काई पो चे के गाने शुभारम्भ पर एक शानदार परफोर्मेंस भी दी |

बहन ईशा ने निभाए गुजराती रस्मों रिवाजों
वहीँ कुछ तस्वीरों में ये भी देखने को मिला कि अंबानी की बिटिया ईशा अंबानी अपने भाई -भाभी को छेड़ रही थी|अंबानी परिवार के लिए ये एक बहुत ख़ुशी का माहौल था |सोशल मीडिया पर जारी किये गए कुछ वीडियो में ईशा भाई आकाश और श्लोक  के साथ गुजराती परंपरा के अनुसार रस्में निभाती नज़र आई |वहीँ आपको बता दें की दोनों की सगाई 30 जून को होंगी |

कौन है श्लोका मेहता
श्लोका मेंहता देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता की बेटी है |श्लोक ने अपनी पढाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ने के बाद श्लोका ने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की | अपने आगे की पढाई के लिए उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस का रुख किया और लॉ से मास्टर्स किया |

इस पार्टी की रौनक बढ़ाई बॉलीवुड के बादशाह किंग खान और उनकी बेगम गौरी खान जो एक दम रॉयल लुक में नज़र आयें |

आलिया भट्ट गुलाबी रंग की खुबसूरत साड़ी में नज़र आई |

संजू के रिलीज़ के लिए तैयार रणबीर कपूर भी इस पार्टी में नज़र आयें |