लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजो को लेकर बॉलिवुड कलाकारों ने किया ट्वीट

166

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो चुके है. चुनाव के फाइनल नतीजे लगभग रात दस बजे तक आ सकते है. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कई लोगों और बॉलीवुड में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं तमाम लोगों के साथ- साथ बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया शेयर कि है.


आइए जानते है किस बॉलिवुड स्टार ने किस तरह से ट्वीट के जरिए आपनी प्रतिक्रिया दी है
रीतेश देशमुख नें ट्वीट कर लिखा है कि “भारत ने फैसला दे दिया है. लोकतंत्र को जस्न मनाना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ऐतिहासिक बधाई.”


अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री मोदी की जीत की ओर इशारा करते हुए लिखा कि प्रजातंत्र के इस महोत्सव में आज भारत का भविष्य उज्जवल होगा.


एकता कपूर ने ट्वीट कर लिखा कि चुनाव के नतीजे आ चुके है. और जनता ने पांच सालो के लिए अपना नेता चुन लिया है जय हिन्द


रजनीकांत ने लिखा-आदरणीय और प्रिय नरेंद्र मोदी, बहुत-बहुत बधाई, आपने कर दिखाया, गॉड ब्लेस.


परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा-चौकीदार को चोर बोल के कौआ मोर बनने चला था , चमगादड़ सी हालत हो गई , उलटे लटके हुए हैं.


चेतन भगत
भारत ने अपना फैसला सुना दिया. लाउड और क्लियर #Electionsresults2019
कमाल राशिद खान ने लिखा-अगले 5 सालों के लिए खुद से ये 5 वादे करता हूं.
1) न्यूज चैनल नहीं देखूंगा.
2) राजनीति को लेकर ट्वीट नहीं करूंगा.
3) बीजेपी के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहूंगा.
4) हर दिन कहूंगा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी राजनीति के बाप हैं.
5) किसी भी राजनीतिक ट्वीट को न पढूंगा और रिप्लाई करूंगा.


धर्मेन्द्र ने हेमा को बधाई देते हुए लिखा-बधाई हेमा, हमें मदर इंडिया से प्यार है। हमने ये मथुरा और बीकानेर में साबित कर दिया,हम हमेशा अपने तिरंगे का सिर ऊंचा रखेंगे.


अभिषेक बच्चन ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उनके ट्वीट पर रिएक्शन दिया.


जूही ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘पीएम को जीत के लिए बधाई, हर बार मोदी सरकार


बता दें कि इसी तहर से बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री को अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं और बधाई दी है.