कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में भाजपाई ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया है। और तोड़फोड़ कर उनके बैनर व पोस्टर फाड़े हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोईवाला द्वारा भाजपा सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ व एनएसयूआई ने डोईवाला चौक पर इकट्ठे होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका।
ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि भाजपाई अपने गुंडईपन पर उतारू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को हार का ही मुंह देखना पड़ेगा। इसलिए भाजपा को अभी से हार बर्दाश्त करने की आदत डाल लेनी चाहिए। मौके पर सागर मनवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पन्ना लाल गोयल, बाला देवी, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, सुंदर लोधी, नितिन गोला, अमित मनवाल, धीरेन्दर चौहान, अखलाक साबरी, मोहित शर्मा, मनोज नेगी, अजय रावत, राजन, अब्दुल कदीर, अजय सैनी मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पांच राज्यों में करारी हार से भाजपाईयों ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। जिस कारण वो गुंडई पर उतर गए हैं।
उधर यूथ कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भानियावाला में एक बैठक कर कांग्रेस मुख्यालय पर तोड़-फोड़ व महिलाओं के साथ हुई दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष यादव ने कहा कि खुद को अनुशासित घोषित करने वाली पार्टी का चाल-चरित्र सामने आ गया है। राहुल सैनी ने कहा कि भाजपाई ने अपने नेताओं के कहने पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिस्ट,आशीष सैनी,अमित कुमार,राहुल आर्य,बिरेन्द्र पाल,नसीब मलिक,असलम,सत कुमार,आशिफ हसन,सौरभ प्रजापति, सूरज भट्ट,राहुल राणा आदि मौजूद रहे।