Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट, जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश

3
Bihar Weather:  बिहार के सभी जिलों में आज वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट, जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश

Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों में आज वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट, जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश

ऐप पर पढ़ें

बिहार में मानसून प्रवेश करने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। अनुमानित समय से एक दिन पहले ही 12 जून को मानसून पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में दाखिल हुआ। दोनों जिलों में अच्छी बारिश हुई लेकिन उसके बाद मानसून मानो रूठ गया। बादल लगते हैं पर बारिश नहीं होती है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में  जुलाई के पहले सप्ताह से अच्छी बारिश होगी। 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में के कुछ जिलों में अगले चार दिनों में  हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसमें पटना समेत सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले शामिल हैं। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मंगलवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है।

अधिकतम तापमान में गिरावट

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाया है उसके मुताबिक जुलाई के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। बाताया जा रहा है कि इस दौरान राज्य भर  में  मानसून की झमाझम बारिश होगी। लेकिन, बिहार के सभी हिस्सो में एक समान बारिश नहीं होगी। उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में कम बारिश होगी। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में 25 जून को मानसून प्रवेश कर गया है।

बताया गया है जून में प्रदेश में बहुत कम बारिश दर्ज की गयी है।  सोमवार तक समान्य से 78 प्रतिशत कम बारिश होने की रिपोर्ट है। बिहार में सोमवार तक 122.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी।  लेकिन, मात्र 27.6 मिलीमीटर ही हो पाई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य के 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई जिसमें राजधानी पटना भी शामिल है और चार जिलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस जीरादेई (सीवान) में दर्ज किया गया।

पटना सहित 10 जिलों में हुई मामूली बारिश

सोमवार को राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक पटना सहित 10 जिलों की 15 जगहों पर मामूली बारिश हुई। इस दौरान मुंगेर में 5 एमएम, कटिहार के बारसोई में 3.8 , किशनगंज के ठाकुरगंज में 3.4, भभुआ में 2.8, औरंगाबाद के दाउदनगर में 2.6 , नवादा के कौवाकोल व नालंदा के बिहारशरीफ में 2.2, बक्सर में 2 , खगड़िया के गोगरी व औरंगाबाद में 1 , पटना, नवादा व कटिहार में 0.5 एमएम, नवादा के वारसलीगंज में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News