Bihar Top 10 Today News: बिहार की बड़ी खबरों का सेंटर बना दिल्ली, जानिए नीतीश..तेजस्वी और मनीष कश्यप से जुड़े अपडेट्स

26
Bihar Top 10 Today News: बिहार की बड़ी खबरों का सेंटर बना दिल्ली, जानिए नीतीश..तेजस्वी और मनीष कश्यप से जुड़े अपडेट्स

Bihar Top 10 Today News: बिहार की बड़ी खबरों का सेंटर बना दिल्ली, जानिए नीतीश..तेजस्वी और मनीष कश्यप से जुड़े अपडेट्स

यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट को फिलहाल राहत नहीं मिली। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद केंद्र, बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सीबीआई ने पूछताछ की। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन विपक्षी एकता के लिए दिल्ली में जा रहे।

 

पटना: बिहार की बड़ी खबरों का सेंटर का दिल्ली बना हुआ है। डिप्टी सीएम तेजस्वी पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई दफ्तर में उन्होंने एक बार फिर दस्तक दी। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार दिल्ली जा रहे। विपक्षी एकजुटता के अपनी मिशन को आगे बढ़ाएंगे। जबकि फेक वीडियो मामले में फंसे मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी खबरें हैं। तो जानते बिहार की 10 बड़ी खबरें।

मनीष कश्यप की याचिका पर तीन सरकारों को नोटिस

Youtuber Manish Kashyap की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, बिहार और तमिलनाडु सरकरा को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई के 21 अप्रैल की तारीख तय की गई है। मनीष ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत लगाए गए आरोपों को हटाने की अर्जी दाखिल की है। तमिलनाडु में बिहार के कामगारों से मारपीट मामले में यूट्यूब पर फेक वीडियो शेयर का आरोप मनीष कश्यप झेल रहे हैं। बिहार और तमिलनाडु में उन पर केस दर्ज किया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसएस की धाराएं भी जोड़ दी है। जिससे मनीष कश्यप के जेल निकलने की संभावनाएं फिलहाल नहीं दिख रही है।

लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी से सीबीआई की पूछताछ

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़े कथित जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। तेजस्वी सुबह 11 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले सीबीआई ने 25 मार्च को तेजस्वी से पूछताछ की थी। उसी दिन (25 मार्च) उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से भी ईडी ने पूछताछ की थी। मार्च में, ईडी ने रिकॉर्ड में कहा था कि 1 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर मारे गए छापे के दौरान बरामद किए गए।

दिल्ली जा रहे नीतीश, विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कुछ नेताओं से मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंचेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कुछ नेताओं से मिलेंगे। साथ ही लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो से भी मिलेंगे। इस साल की शुरुआत में नीतीश कुमार ने यह घोषणा की थी कि बजट सत्र की समाप्ती के बाद वो विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की दिशा में अपना काम शुरू करेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News