Bihar Top 10 News: तेजस्वी यादव की 25 मार्च को पेशी, विधानसभा में RJD ने शिक्षामंत्री को घेरा
Bihar Top 10 News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। लैंड फॉर जॉब मामले में वो 25 मार्च को सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश होंगे। तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में भाकपा माले ने बीजेपी नेता विजय सिन्हा से माफी की मांग करते हुए विधानसभा में प्रदर्शन किया। विधान परिषद में गुरुवार को प्रश्नोतर काल के दौरान सुनील कुमार सिंह के भोजपुरी भाषा में द्विअर्थी व अश्लील शब्दों के इस्तेमाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक हुई। गुरुवार 16 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें-
भोजपुरी के शब्दों पर सत्ता और विपक्ष में टकराव, विधान परिषद में भिड़े दोनों पक्ष विधान परिषद में गुरुवार को प्रश्नोतर काल के दौरान सुनील कुमार सिंह के भोजपुरी भाषा में द्विअर्थी व अश्लील शब्दों के इस्तेमाल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक हुई। इसमें सुनील कुमार सिंह द्वारा भोजपुरी गीतों में अश्लीलता का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को भाजपा द्वारा सांसद बनाये जाने पर आपत्ति जताई गई। इसके बाद सदन शोरगुल शुरू हो गया।सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति इस सदन के सदस्य नही है,उन पर चर्चा नही की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।
लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी की 25 मार्च को पेशी, सीबीआई अभी गिरफ्तार नहीं करेगी
लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। उन्हें 25 मार्च को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा। हालांकि, सीबीआई ने साफ किया है कि उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए ही बुलाया जा रहा है, फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।
लालू यादव के भतीजे ने कराई काउंटर FIR, बिल्डर ने लगाया था 2 करोड़ की रंगदारी का आरोप बिहार पुलिस ने लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ बिल्डर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है। लेकिन इसी मामले में नागेंद्र राय ने भी काउंटर एफआईआर दर्ज करा दी है। और 15 करोड़ की जमीन पर दोनों अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। वहीं पटना के दानापुर थाने में 6 साल के भीतर नागेंद्र के खिलाफ दर्ज की गई यह दूसरी प्राथमिकी है। अब पूरी खबर पढ़ें
ऑफिस में स्कूल निदेशक कर रहा था महिला को किस, वायरल हो गया वीडियो
गया से इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक निजी स्कूप का निदेशक एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। और महिला को किस करते हुई कैमरे में कैद हो गया है। वायरल वीडियो कटारी हिल स्कूल का बताया जा रहा है। जहां स्कूल निदेशक एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिख रहा है। अब पूरी खबर पढ़ें
तमिलनाडु मामले पर भाकपा माले का बिहार विधानसभा में हंगामा, विजय सिन्हा से माफी की मांग
बिहार विधानसभा में गुरुवार को भाकपा माले के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। माले ने तमिलनाडु मामले में बीजेपी पर अफवाह फैलाने के आरोप लगाए। साथ ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा से सदन में बिहारियों से हिंसा का फर्जी वीडियो सदन में चलाने को लेकर माफी की मांग की। माले विधायकों ने वेल में उतरकर भी नारेबाजी की। पूरी खबर पढ़ें।
इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी
बिहार में आज से मौसम पलटने वाला है। मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटों के भीतर दक्षिण बिहार में अधिकतर इलाकों में बारिश के आसार हैं। राज्य भर में तापमान में भी गिरावट होने वाली है। पूरी खबर पढ़ें।
शराबियों का बनेगा आधार रिकॉर्ड
बिहार में सरकार शराबियों का आधार रिकॉर्ड बनाने जा रही है। पहली बार शराब पीकर पकड़ने जाने वाले का आधार नंबर रजिस्टर्ड होगा, ताकी दूसरी बार पकड़े जाने पर उसका आधार से रिकॉर्ड मिला लिया जाएगा। इसके बाद उस शख्स को एक साल की सजा दी जाएगी। इसके लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के दफ्तरों में आधार अथॉटिंकेशन मशीनें लगाई जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ें।
पटना में 22-23 जून को जी- 20 समूह की बैठक, तैयारी में जुटी नीतीश सरकार
बिहार भी अब जी-20 की मेजबानी करेगा। पटना में 22 और 23 जून को जी-20 समूह की बैठक होगी। इसके लिए सम्राट अशोक कंन्वेंशन केंद्र का चयन किया गया है। नीतीश सरकार इसकी तैयारियों में जुट गई है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग को तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है। पूरी खबर पढ़ें।
BJP नेता और पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता झा की AK-47 थामे वायरल फोटो से बढ़ी मुसीबत, पुलिस जांच शुरू सोशल मीडिया पर एके 47 और पिस्टल लेकर वीडियो और तस्वीरें अपलोड करने के बाद विवादों में घिरी पटना की मेयर पद की उम्मीदवार और पूर्व मिसेज इंडिया श्वेता झा के खिलाफ पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर अगमकुआं थाने में केस दर्ज हुआ है। और ईओयू ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। ये लिखित शिकायत श्वेता झा के पति ने दर्ज कराई है।अब पूरी खबर पढ़िए
RJD ने ही विधानसभा में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को घेरा, पूछा- SC का फैसला क्यों नहीं मानती सरकार
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने चतुर्थ चरण में गठित महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री से सवाल पूछ लिए, और कहा कि क्यों सरकार SC का फैसला नहीं मान रही है। सुप्रीम कोर्ट में में हारने के बावजूद सरकार शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन देने से इंकार कर रही है। कोर्ट और रिवीजन पिटीशन दाखिल करने पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं। अब पूरी खबर पढ़े