Bihar Top 10 News: तेजस्वी के लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई टली, BJP के हंगामे के बाद विधानसभा कल तक स्थगित

2
Bihar Top 10 News: तेजस्वी के लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई टली, BJP के हंगामे के बाद विधानसभा कल तक स्थगित

Bihar Top 10 News: तेजस्वी के लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई टली, BJP के हंगामे के बाद विधानसभा कल तक स्थगित

Bihar Top 10 News Today: तेजस्वी यादव के लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की अदालत ने सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है। तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही बीजेपी ने आज सदन में भारी हंगामा किया, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार विधानसभा का घेराव कर रहे किसान सलाहकारों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में राहत नहीं मिलने पर कांग्रेस आज मौन सत्याग्रह कर रही है। पटना के गांधी मैदान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह आयोजित किया गया। मौसम विभाग ने आज सीमांचल एवं उत्तर बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बुधवार 12 जुलाई 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

विधानसभा मार्च कर रहे किसान सलाहकारों पर पटना पुलिस का लाठीचार्ज

पटना में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा मार्च कर रहे किसान सलाहकारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एक संगठन के बैनर तले किसान सलाहकारों ने पटना के आर ब्लॉक से विधानसभा घेराव की कोशिश की। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई हैं। बता दें कि किसान सलाहकार नीतीश सरकार से जनसेवक का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

तेजस्वी के लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई टली 8 अगस्त तक टली

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस की सुनवाई 8 अगस्त तक के लिए टाल दी है। सीबीआई द्वारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने के बाद आज इस पर सुनवाई होनी थी। इस चार्जशीट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी नाम जोड़ा गया है।

विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग के साथ प्रदर्शन

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया। तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी की। हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही चल रही है।

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, गांधी मैदान में धरना

पटना के गांधी मैदान में प्रदेश कांग्रेस के नेता आज धरना दे रहे हैं। राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में अदालत से राहत नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में आज धरना प्रदर्शन आयोजित किया है। गांधी मैदान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह का आयोजन किया गया है। 

विधानसभा के गेट पर पर आरजेडी और भाकपा माले का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी और भाकपा माले के विधायकों ने गेट पर प्रदर्शन किया। आरजेडी ने जातीय गणना कराने समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, भाकपा माले के विधायकों ने आदिवासियों, आशा कार्यकर्ताओं समेत अन्य वर्ग की मांगों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से बुधवार को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, दरभंगा, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश की आशंका है। पटना समेत दक्षिण बिहार में फिलहाल छिटपुट बारिश ही होगी। पूरी खबर पढ़ें।

रोहतास में मिट्टी का घर गिरा, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत 

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर पंचायत सरकार भवन के बगल में मंगलवार रात मिट्टी का एक मकान गिर पड़ा। घर के दरवाजे वाले रूम मे बैठे गृहस्वामी 65 वर्षीय द्वारिका प्रजापति की मौत हो गई। जबकि गांव के ही 48 वर्षीय रोगी पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी रीढ़ की हड्डी एवं कई हड्डियां टूट गई हैं। उनका इलाज बनारस के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

75 हजार से ज्यादा शिक्षकों के फोल्डर खोजे जा रहे, हड़कंप

बिहार के 75503 शिक्षकों के फोल्डर की खोज हो रही है। निगरानी जांच के लिए इनके फोल्डर नहीं मिले हैं। वर्ष 2006 से 15 तक में बहाल शिक्षकों की जांच से जुड़ा मामला है। 7 अगस्त को इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई है। इसके कारण निगरानी से लेकर शिक्षा विभाग तक में हड़कंप मचा है। पूरी खबर पढ़ें।

सीएम ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इसे दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा है। उन्होंने मीठापुर- महुली एलिवेटेड पथ को मीठापुर बाईपास के ऊपर से जोड़ने के लिए नये एलिवेटेड कार्य का परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने और उसे स्वीकृत कराने का भी निर्देश दिया।

 

नीतीश सरकार करेगी शिक्षकों से वार्ता; नई भर्ती नियमावली की होगी समीक्षा

बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को हजारों शिक्षकों ने राजधानी पटना में नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राज्य सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक भर्ती नियमावली का विरोध कर रहे हैं। इसके बाद नीतीश सरकार ने आंदोलनरत शिक्षकों से वार्ता का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने नई भर्ती नियमावली की समीक्षा के भी संकेत दिए हैं। विधानसभा का मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर इस पर चर्चा कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News