Bihar Politics : जेडीयू ने Tejashwi को बहस की दी खुली चुनौती, कहा जगदानंद सिंह के बेटे से कहीं भी फरिया लें…

143
Bihar Politics : जेडीयू ने Tejashwi को बहस की दी खुली चुनौती, कहा जगदानंद सिंह के बेटे से कहीं भी फरिया लें…

Bihar Politics : जेडीयू ने Tejashwi को बहस की दी खुली चुनौती, कहा जगदानंद सिंह के बेटे से कहीं भी फरिया लें…

नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को दी चुनौती देते हुए कहा कि वो बिहार के विकास पर कभी भी कहीं भी बहस कर सकते हैं। नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी की तरफ से जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह को पार्टी की ओर से अधिकृत किया जाता है। उन्‍होंने तेजस्‍वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा‍ कि जनता दरबार में जो बात नीतीश कुमार ने कही वो बात तेजस्‍वी को समझ नहीं आएगी क्‍योंकि तेजस्‍वी यादव चरवाहा विद्यालय की उपज हैं।

 

नीरज कुमार

पटना : जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) को बहस की चुनौती दी है। उन्‍होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जहां चाहें बिहार के विकास के मुद्दे पर बहस कर सकते हैं। बताते चलें कि तेजस्‍वी यादव लगातार अपने ट्वीटर हैंडिल से सरकार की आलोचना कर रहे हैं। बिहार के विकास पर सवाल उठा रहे हैं। तेजस्‍वी ने कुर्सी और सत्‍ता के लिए नीतीश कुमार पर विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग से समझौता करने का आरोप लगाया। तेजस्‍वी यादव ने कहा‍ नीतीश कुमार कुर्सी के लिए विकास से समझौता कर रहे हैं। तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार के 17 वर्षों के विकास पर भी सवाल उठाए।

नीरज कुमार ने तेजस्‍वी को दी विकास पर बहस की दी खुली चुनौती कहा विकास की जिम्‍मेदारी जेडीयू पर छोड़ें

जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह को पार्टी की ओर से किया अधिकृत
इस पर नीरज कुमार ने तेजस्‍वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए खुले बहस की चुनौती दे दी है। जेडीयू MLC ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हमारी चुनौती को स्‍वीकार करें। तेजस्‍वी यादव जहां चाहें, जब चाहें विकास के मुद्दे पर हम उनसे बहस के लिए तैयार हैं। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्‍वी यादव जब चाहें बौद्धिक बहस कर सकते हैं। इसके लिए समय और जगह तय कर तेजस्वी यादव बता दें। उन्‍होंंने कहा कि हम जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह को जेडीयू की ओर से अधिकृत करते हैं।

बोचहां उपचुनाव में बीजेपी के हार वाले नतीजों से नीतीश कुमार खुश ! देखिए क्‍या बोल दिया तेजस्वी ने…

तेजस्‍वी को बताया चरवाहा विद्यालय का छात्र
नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में साफ बात कही है कि उनका लक्ष्‍य विकास है, विकास हो रहा है। एमएलसी नीरज ने तेजस्‍वी यादव को चरवाहा विद्यालय का छात्र बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार नालंदा की भूमि से हैं। उनकी बात उन्‍हें नहीं समझ आएगी। तेजस्‍वी के विशेष राज्‍य के दर्जे के ट्वीट पर पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल पर कहा कि विकास की बात तेजस्‍वी यादव जेडीयू पर छोड़ें, और रही बात विशेष राज्‍य के दर्जे की तो यह मांग बिहार की सभी राजनीतिक पार्टी की रही है। उन्‍होंने कहा कि हमारी चिंंता विकास की है। विशेष राज्‍य का दर्जा विधानमंडल की मांग है।

तेजस्‍वी के ट्वीट का नीरज कुमार ने दिया जवाब -नीतीश कुमार की बात चरवाहा विद्यालय के छात्र की समझ से परे!

जब किंगमेकर थे तो क्‍या विशेष राज्‍य के लिए क्‍या किया?
तेजस्‍वी यादव के ट्वीट पर कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार विशेष राज्‍य के दर्जे से समझौता कर रहे हैं, पर नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। जब आरजेडी कांग्रेस के साथ केंद्र में किंगमेकर के रूप रही तब उन्‍होंने कोई कारगर कदम नहीं उठाया। नीरज कुमार ने कहा जब तेजस्‍वी और उनकी पार्टी दिल्‍ली में थी तब भी विशेष राज्‍य के दर्जे को लेकर कोई काम नहीं किया।
Bihar Politics : सवर्णों को साधना आसान नहीं… तेजस्‍वी के A टू Z की राह में लालू का रोड़ा, बोतल से निकला 7 साल पुराना भूत…
नीति आयोग के मानक पर हमारी असहमति
नीरज कुमार ने तेजस्‍वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि नीत‍ि आयोग के मानक पर हमारी असहमति है लेकिन उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार के जो मानक हैं उसके आधार पर हम तेजस्‍वी यादव को चुनौती देते हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘आपके नलिहाल से लेकर अपने पैत्रिक गांव तक और आपके निर्वाचन क्षेत्र के विकास तक को देख लें विकास।’ एमएलसी ने तेजस्‍वी यादव को एक बार फिर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तेजस्‍वी जी आप भी हमारे साथ 22 महीने तक सरकार के पार्ट रहे। आपके जिम्‍मे भी पथ निर्माण था, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग था और यदि आप पूरी कार्य अवधि की समीक्षा कर रहे हैं तो आपने क्‍या काम किया? नीरज कुमार ने जेडीयू के विकास को याद दिलाया। उन्‍होंने कहा कि ‘तेजस्‍वी यादव जनसंख्‍या, क्षेत्रफल के लिहाज से नीतीश कुमार के विकास की तुलना करा लें, बिहार अन्‍य राज्‍यों से बेहतर स्थिति में है।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar politics : jdu gives open challenge to tejashwi to debate on development, says take complaint from jagdanand singh’s son ajit singh anywhere
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News