Bihar News: 24 घंटे में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, मां बोली- सोने से पहले पैकेट वाला दूध पिया था, फिर उठे ही नहीं

7
Bihar News: 24 घंटे में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, मां बोली- सोने से पहले पैकेट वाला दूध पिया था, फिर उठे ही नहीं

Bihar News: 24 घंटे में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, मां बोली- सोने से पहले पैकेट वाला दूध पिया था, फिर उठे ही नहीं

बिहार के भोजपुर के बाद अब सीवान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 24 घंटे के अंदर संदिग्ध हालत में दो मासूम (भाई-बहन) बच्चों की मौत हो गई। कारण यह था कि घरवालों ने बाजार से पैकेट वाला दूध मंगवाया था। इसी दूध को दोनों बच्चों को पिलाया गया था, जिसके बाद दोनों बच्चे अचेत हो गए और उनकी मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दूध को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घरवालों से मामले की जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई है। 

Trending Videos

पहले अर्पण की हुई मौत

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। मरने वालों की पहचान अंकुर कुमार गांगुली के पांच वर्षीय पुत्र अर्पण गांगुली और तीन वर्षीय पुत्री श्रेया कुमारी के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चों की मां का कहना है कि सोमवार को तीन वर्षीय श्रेया कुमारी को सोने से पहले बाहर से मंगाए गए दूध से पिलाया गया। दूध पीने के बाद श्रेया सो गई, लेकिन जब वह नहीं उठी, तो हमलोगों ने उसे रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मंगलवार को चार वर्षीय अर्पण गांगुली को भी वही दूध पिलाया गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे भी रघुनाथपुर रेफरल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

रघुनाथपुर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि दो बच्चों की मौत हो गई है। परिवारवालों ने दूध और कुरकुरे खिलाने की बात कही है। दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। हालांकि हमलोग दूध विक्रेता के पास भी गए थे। उसका कहना है कि वह तो कई जगह दूध देता है। लेकिन, ऐसी घटना केवल गांगुली परिवार के यहां ही हुई है। मामले की जांच चल रही है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर, इस घटना ने पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला दिया है, और लोग आशंका जता रहे हैं कि घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News