सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौली साह टोला गांव में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव निवासी सत्येंद्र राम के पुत्र अंकुश कुमार (14) के रूप में हुई है।
खेलते-खेलते तालाब में डूबा अंकुश
परिजनों ने बताया कि अंकुश अपने ननिहाल पड़ौली आया हुआ था और बुधवार दोपहर गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। पहले तो परिजनों को लगा कि वह कहीं आस-पास ही होगा, लेकिन जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला, तो उसकी तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद गांव के ही तालाब से उसका शव बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बदमाशों ने पांच लाख की रंगदारी न देने पर बुलेट बाइक में लगाई आग, गांव में पुलिस तैनात
छठ पूजा के लिए मां के साथ आया था ननिहाल
अंकुश के मामा विनोद राम ने बताया कि अंकुश की दो बहनें थीं और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मां ने संतान प्राप्ति के लिए छठ पूजा का ‘भाड़ा’ रखा था और संकल्प लिया था कि पुत्र प्राप्ति के बाद वह हर साल छठ पर्व करेंगी। इस साल छठ पूजा करने के लिए वह अंकुश को लेकर अपने मायके आई थीं।
परिजनों के अनुसार, घटना के समय अंकुश की मां छठ के खरना की तैयारी में व्यस्त थीं, तभी अचानक यह दुखद समाचार मिला। जैसे ही मां को सूचना मिली कि अंकुश तालाब में डूब गया है, वह दौड़कर वहां पहुंची। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अपने इकलौते बेटे को खोने के गम में मां बार-बार बेहोश हो रही है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: लोन की किस्त नहीं चुका पाए किसान ने जहर खाकर दी जान, फाइनेंस कर्मी पर अभद्र व्यवहार का आरोप
छठ की खुशियां बदलीं गम में
जिस घर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। गांववालों का कहना है कि त्योहार की खुशियों के बीच यह हादसा पूरे परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया है। अंकुश की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।