Bihar industry : employment को लगे पंख, पूर्वोत्तर में PepsiCo का सबसे बड़ा प्लांट बेगूसराय में… आज नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन h3>
बिहार को औद्योगिक राजधानी बनाने की कोशिश को पंख लगने वाले हैं। दुनिया के सबसे बड़ी बेवरेज कंपनियों में शुमार पेप्सिको के बड़े प्लांंट का आज उद्घाटन किया जाएगा। नीतीश कुमार इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। बिहार के औद्योगिक विकास में यह मील का पत्थर साबित होने वाला है। बताते चलें कि इस प्लांट को 11 महीने रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और पेप्सिको की शुरुआत बिहार में रोजगार के लिहाज से भी हम महत्वपूर्ण होगी।
Bihar industry : employment को लगे पंख, पूर्वोत्तर में PepsiCo का सबसे बड़ा प्लांट बेगूसराय में… आज नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
पटना : बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के आज का दिन मील का पत्थर साबित होने वाला है। बेगूसराय के बरौनी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसे बिहार में उद्योग क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पेप्सिको का यह बॉटलिंग प्लांट बेगूसराय में बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। पेप्सी के इस बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस बॉटलिंग प्लांट में पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना, स्लाईस जैसे उत्पाद का प्रोडक्शन किया जाएगा। शुक्रवार को बरौनी के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले वरुन बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से पटना में मुलाकात की। उन्होंने इस प्लांट के लिए जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूरा होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री शाहनवाज हुसैन का आभार जताया है। बिहार के आईटी विभाग को 817 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिला पूर्वोत्तर के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लान्ट का आज होगा उद्घाटन रवि कांत जयपुरिया ने कहा कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है और खास बात ये है कि सबसे रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का बड़ा योगदान है। उऩ्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है और बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ वो बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने का ईरादा रखते हैं। Bihar AES : बिहार में बढ़ी गर्मी तो चिंतित हुए नीतीश कुमार बोले- ‘मेरे माथे को देख ही रहे हैं आप’ क्यों आया CM के माथे पर पसीना 550 करोड़ की औद्योगिक ईकाई का पहले चरण का काम पूरा बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बरौनी के हवासपुर स्थित बियाडा के औद्योगिक ग्रोथ सेंटर में रिकार्ड समय में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार की मिसाल पेश करता हैं। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि कुल 550 करोड़ की वरुन बेवरेज की औद्योगिक ईकाई का पहले चरण का काम पूरा हो गया है और 15 अप्रैल यानी शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों बिहार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गई थी और पिछले महीने ही प्लांट ने उत्पादन शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग क्षेत्र में न सिर्फ बड़े बड़े निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड समय में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित हो रही हैं। उऩ्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेगा।
अगला लेखBihar News : बिहार के 24 में से 15 नए एमएलसी का नाम पुलिस की क्राइम फाइल में, एक विधानपार्षद अनपढ़ भी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : wings to employment and industry, pepsico’s largest plant in the northeast in begusarai… nitish kumar will inaugurate today Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews