Bihar HariBhushan : ‘दोयम दर्जे के नागरिक बन कर रहें या जाएं पाकिस्‍तान’ वोटिंग राइट खत्‍म करे सरकार…जानिए और क्‍या बोले हरिभूषण बचौल

100
Bihar HariBhushan : ‘दोयम दर्जे के नागरिक बन कर रहें या जाएं पाकिस्‍तान’ वोटिंग राइट खत्‍म करे सरकार…जानिए और क्‍या बोले हरिभूषण बचौल

Bihar HariBhushan : ‘दोयम दर्जे के नागरिक बन कर रहें या जाएं पाकिस्‍तान’ वोटिंग राइट खत्‍म करे सरकार…जानिए और क्‍या बोले हरिभूषण बचौल

बिहार विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। बीते दिनों बिहार विधानसभा भवन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शुरुआत और अंत में भी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया, जिससे बाद से इस बात पर विवाद जारी है। इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक ने ये मांग की है भारत में इस तरह का एजेंडा नहीं चलाया जाना चाहिए।

 

पटना : अपने तीखे बोल से बिहार की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले बीजेपी बिस्‍फी विधायक हरिभूषण बचौल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने मुसलमानों के प्रति एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्‍होंने कहा है कि भारत में मुसलमानों का वोटिंग राइट खत्‍म किया जाना चाहिए। उन्‍होंंने कहा कि अगर जनसंख्‍या के हिसाब से भागिदारी देनी चाहिए के सवाल पर बचौल ने कहा कि वो 1947 में मुसलमान अपना हिस्‍सा इस देश से ले चुकें हैं। अब उन्‍हें ये देश छोड़कर चले जाना चाहिए। उन्‍हें कहा उनका देश उन्‍हें दे दिया गया है। अब वो पाकिस्‍तान जा सकते हैं। अगर मुसलमानों को इस देश में रहना है तो वो दूसरे दर्जे का नागरिक बन कर रह सकते हैं।
बचौल ने की मुसलमानों के वोटिंग राइट खत्‍म करने की मांग
बीजेपी विधायकत ने कहा हम सरकार से मांग करते हैं कि इस देश से मुलसमानों का वोटिंग राइट खत्‍म किया जाए। बचौल ने कहा इस देश को भी इस्‍लामिक स्‍टेट बनाने उनकी सोची समझी साजिश है। ये इन लोगों के एजेंडे का हिस्‍सा है। वो इस देश में अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं। नाराज बचौल ने राष्‍ट्रगीत न गाने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ये इन लोगों की भारत को अफगानिस्‍तान बनाने की कोशिश है। उन्‍होंने कहा ‘ये जाएंगे उस देश को अफगानिस्‍तान बना देंगे’। उन्‍होंने मुसलमानों को मानवता के दुश्‍मन बताते हुए कहा कि इन लोगों को यहां से चले जाना चाहिए।
हमारा देश है, उनका एजेंडा नहीं चलेगा
उन्‍होंने कहा ये हमारा देश है। हम इस देश में अपना एजेंडा चलाएंगे। उन्‍हें उनका देश दे दिया गया है। अब वो जाएं अपने देश में अपना एजेंडा चलाएं। बताते चलें कि आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान एआईएमआईएम के विधायक अख्‍तरुल इमान ने कहा था कि वो विधानसभा में राष्‍ट्रगीत का विरोध करेंगे। जिसका जवाब देते हुए बचौल ने कहा कि विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है। गीत नहीं गाना उनका एजेंडा है। वो संपूर्ण विश्‍व को इस्‍लामिक बनाना चाहते हैं। हरीभूषण ठाकुर बचौल की छवि एक हिंदुवादी बीजेपी नेता की है। उन्‍होंने कहा कुछ लोग राष्‍ट्रगीत का विरोध का विरोध कर रहे हैं वो अपना एजेंडा चला रहे हैं। विधानसभा अध्‍यक्ष को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ये विधानसभा की गरिमा के खिलाफ है। ये हमारी परंपरा है। उन्‍होंने कहा जो लोग विधानसभा के भीतर घुस कर इस तरह से हमारी संस्‍कृति हमारे मान्‍यताओं को ठेस पहुंचाने, हमारी परंपराओं को बदलने की कोशिश कर रहे हैं उनकी सदस्‍यता विधानसभा से खत्‍म की जाए।
‘जाकिर नाइक से हमदर्दी, मौत पर बोली जाने वाली लाइन ल‍िख सांसद का विरोध…’ कौन हैं जफरुल इस्लाम खान?
जानिए क्‍या थे बचौल के शब्‍द
बीजेपी नेता ने कहा, ” 1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था। उन्हें धर्म के आधार पर दूसरा देश मिल गया था। ऐसे में उन्हें वहीं चले जाना चाहिए था। लेकिन अगर अब वो देश में रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनकी वोटिंग राइट को समाप्त कर दिया जाए। वो दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं।”विधायक ने कहा, ” वे लोग आईएसआई के एजेंडे के तहत भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ये लोग क्या कर रहे हैं, वो सभी लोग देख रहे हैं। ये लोग इंसानियत के दुश्मन हैं। ऐसे में उनसे मतदान का अधिकार वापस ले लेना चाहिए। वो अल्पसंख्यक हैं ही नहीं। उनका एजेंडा है पूरे विश्व को इस्लामिक स्टेट बनाना।”

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar haribhushan thakur : be it a second class citizen in this country or go to pakistan, the government should also end the voting rights
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News