Bihar Crime : खगडि़या के इस बैंक में हुई 40 लाख की लूट, 15 मिनट चली लूटपाट… जाते जाते गार्ड को पीटा h3>
गुरुवार को खगड़िया टाउन के महात्मा गांधी रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा से छह अपराधियों के गिरोह ने 40 लाख रुपए नकद लूट लिए। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। लुटेरों ने नकदी लेकर भागने से पहले गार्ड को भी पीट दिया।
खगड़िया : खगड़िया टाउन के महात्मा गांधी रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा से गुरुवार को छह अपराधियों के गिरोह ने 40 लाख रुपए नकद लूट लिए। लुटेरों ने गुरुवार को बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और नकदी लेकर फरार हो गए। भागने के क्रम में दुस्साहसी लुटेरों ने एक गार्ड को जमकर पिटाई कर दी। बंदूक और धारदार हथियारों से लैस मोटरसाइकिल सवार दोपहर करीब एक बजे बैंक शाखा में घुसे और कैश काउंटर में रखे रुपए को हथियार के बल पर लूट लिया।
Nalanda Crime : ATM से 33 लाख लूट मामले का खुलासा, करीब 32 लाख के साथ 4 गिरफ्तार
बैंक में स्टाफ समेत 10 लोग मौजूद खगड़िया शहर थाने के एसएचओ राम स्वार्थ ने बताया कि घटना के वक्त बैंक स्टाफ और ग्राहकों समेत 10 लोग शाखा में मौजूद थे। ‘लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सभी कर्मचारियों, गार्डों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद इन्होंने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने करीब 15 मिनट तक लूटपाट मचाई और घटना को अंजाम देकर भाग निकले।’
Bihar Jewelry Shop Loot : ज्वैलरी शॉप में पिस्टल दिखाकर 7 लाख की लूट, SP ऑफिस के ठीक सामने हुई वारदात
लुटेरों ने जाते जाते गार्ड को पीटा एसएचओ ने कहा कि लुटेरों ने बैंक में घुसने और लूट का विरोध करने पर एक गार्ड को भी घायल कर दिया। एसएचओ ने कहा, ‘अपराधियों ने गार्ड की राइफल छीन ली और पिस्तौल की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया।’ पुलिस को घटना की सूचना दोपहर करीब 12.25 बजे मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई।’एसएचओ ने बताया कि बैंक मैनेजर अजद हुसैन ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गए कैश की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे खगड़िया के डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखKhagaria Bank Loot : 5 मिनट में 40 लाख की लूट, खगड़िया में बंधन बैंक को खाली कर गए लुटेरे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bihar crime: 40 lakh looted in this bank of khagaria, looting lasted 15 minutes… guards were beaten on their way Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews