Bihar Board Exam: इंटर परीक्षा में देरी से पहुंचीं तो नुकीला गेट फांदकर घुसने लगी छात्राएं, छात्रों ने की रोड़ेबाजी
ऐप पर पढ़ें
Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के दौरान समय पर एग्जाम सेंटर नहीं पहुंचने के चलते कई स्टूडेंट्स का पेपर छूट गया। बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में इंटर परीक्षा का गेट बुधवार को पेपर शुरू होने से 10 मिनट पहले बंद कर दिया गया। कुछ छात्राएं कुछ मिनट लेट परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने गेट बंद पाया तो अंदर घुसने की जद्दोजहद करने लगीं। छात्राएं कॉलेज के नुकीले गेट पर चढ़कर ही उसे फांदने लगीं, इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के 41 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले ही दिन चंद मिनट देर से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने नहीं देने पर कहीं रोड़ेबाजी तो कहीं जमकर हंगामा किया गया। वहीं दूसरी ओर, परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर वायरल होने की चर्चा से न सिर्फ परीक्षार्थी व अभिभावक, बल्कि अधिकारी भी हलकान होते रहे। नालंदा कॉलेज केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया।
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बाद परीक्षार्थी कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे और जमकर हंगामा किया। नालंदा कॉलेज केन्द्र के छात्रों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखी। वहीं, केंद्र में प्रवेश से वंचित करने पर केएसटी कॉलेज केन्द्र के परीक्षार्थियों ने रोड़ेबाजी की। इसी दौरान नूरसराय से बिहारशरीफ जा रहे एक अधिवक्ता को प्रशासनिक अधिकारी समझ धुनाई कर दी। उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। देर से आने वाली छात्राओं ने किसान कॉलेज में जबरन गेट पर चढ़कर परीक्षा भवन में घुसने की कोशिश की। इसी तरह, हिलसा के मई हाईस्कूल में प्रवेश से वंचित छात्राओं ने भी हंगामा किया। जबकि, राजगीर में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई।
कॉलेज में रोड़ेबाजी
केएसटी कॉलेज में प्रवेश से वंचित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से परीक्षा दिलाने की मांग की। लेकिन, कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में छात्र और अभिभावक उग्र हो गये। बाउंड्री के बाहर से कॉलेज भवन को निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी की गई। किसान कॉलेज में परीक्षा से वंचित कई छात्राओं ने जबरन गेट पर चढ़कर परीक्षा भवन में जाने का प्रयास किया। आक्रोशित छात्राओं ने नगर आयुक्त तरनजोत सिंह और एसडीओ अभिषेक पलासिया का घेराव कर परीक्षा में शामिल कराने की मांग की।
इंटर एग्जाम में 68 मुन्ना भाई और नकलबाज पकड़े गए, सभी निष्कासित
प्रवेश के लिए दबाव बनाने पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा
नालंदा कॉलेज केंद्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए दबाव बनाने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ किया। इसमें कई छात्र जख्मी हो गए। जख्मी छात्र आकाश कुमार ने बताया कि राजगीर के आरडीएच स्कूल से आए हैं। इस्लामपुर के निरंजन कुमार, अमरबिगहा के रोहित कुमार, इस्लामपुर कॉलेज के वैभव कुमार व अमन कुमार, परवलपुर के आयुष कुमार, नूरसराय के रितेश कुमार, बिहारशरीफ के अमिताभ कुमार, नालंदा के कुंजबिहारी कुमार, बकरा के रोहित कुमार व अन्य ने बताया कि समय पर पहुंचने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने यह कहकर गेट बंद कर दिया कि एंट्री का समय खत्म हो गया है। कई छात्रों ने बताया कि महज दो मिनट देर से पहुंचे थे। छात्रों ने बेरहमी से डंडे बरसाने का पुलिस पर आरोप लगाया।