बिहार की आईटी नीति के तहत दो प्रमुख कंपनियां बेंचमार्क और लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड राजधानी पटना के बिहटा में अपने संयंत्र लगाने जा रही हैं। सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने शुक्रवार को बिहटा के सिकंदरपुर में इन दोनों कंपनियों के संयंत्रों की आधारशिला रखी।
इन दोनों कंपनियों के आगमन से राज्य में न केवल रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि आईटी के क्षेत्र में बिहार अपनी मजबूत उपस्थिति भी दर्ज कराएगा। इस अवसर पर सूचना प्राद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
बेंचमार्क एक आईटी कंपनी है। जबकि लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजीज ऊर्जा की बचत करने वाली स्मार्ट स्ट्रीट और एलईडी सोलर लाइट के साथ-साथ सॉफ्टवेयर पर आधारित आरजीबी आर्किटेक्चरल लाइट का उत्पादन करती है। आईटी कंपनी बेंचमार्क पिछले एक दशक से आईटी नेटवर्क, एवी और परामर्श सेवा कंपनी के रूप में काम कर रही है। इस कंपनी ने बिहार सरकार के साथ मिलकर दुनिया के सबसे लंबे वाई-फाई प्रोजेक्ट पर भी काम किया है। बिहार सरकार ने इन दोनों कंपनियों को बिहटा में अपने संयंत्र लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई है। लेक्सा लाइटिंग के बिहटा संयंत्र से अगले 24 से 28 महीने में उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: पटना में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, कहा- 14 महीने से नियुक्ति का इंतजार कर रहे, अब आंदोलन करेंगे
भूमिपूजन के अवसर पर आईटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि बिहार में इन कंपनियों के आने से यहां रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही पूर्वोत्तर भारत में बिहार एक ऐसा राज्य बनकर उभर रहा है, जहां बड़ी संख्या में आईटी कंपनियों ने निवेश में अपनी रुचि दिखाई है। कार्यक्रम में सूचना प्राद्योगिकी सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरू और गुरुग्राम की तरह एक नया आईटी हब बनकर उभरेगा। कई बड़ी कंपनियों ने यहां निवेश में अपनी रुचि दिखाई है। यह बिहार के लिए एक बड़ा अवसर है।
वहीं, विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की आकर्षक आईटी पॉलिसी को देखते हुए यहां अपना संयंत्र लगाने में कंपनियां काफी रुचि दिखा रही हैं। आने वाले समय में निश्चित तौर पर बिहार को आईटी का बड़ा हब बनाने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार के इस अंचल का काम सबसे अच्छा, हसपुरा को दूसरा और बाराहाट को मिला स्थान; देखिए पूरी लिस्ट
लेक्सा लाइटिंग का अपना फाइबर बैकबोन 5,000 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है, जो 500 से ज़्यादा घरों में निर्बाध कनेक्टिविटी के साथ रोज़गार के नए अवसर पैदा कर रहा है। इसकी टीम को डेटा और आईटी नेटवर्किंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। लेक्सा लाइटिंग ने पिछले सात वर्षों में भारत समेत दुनिया के कुल 20 देशों में 700 से भी अधिक प्रोजेक्ट पूरे करके हाई एंड सिग्नल और सॉफ़्टवेयर आधारित लाइटिंग में अपनी विशेषज्ञता साबित की है।