नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में लगातार सुर्खियों में रहने वाले जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) शो खत्म होने के बाद भी छाए हुए हैं. दोनों अब जल्द ही एक वीडियो सॉन्ग में भी नजर आएंगे, जिसका नाम ‘तेरा सूट’ (Tera Suit) है.
जैस्मीन भसीन ने शेयर किया पोस्ट
जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एक खुद इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. जैस्मीन एक पोस्टर शेयर करके सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. देखिए ये पोस्ट…
साथ मनाया था बर्थडे
इस लव कपल जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) को ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के दौरान एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ. शो के बाद, जैस्मीन, अली के साथ कश्मीर गई जहां उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
कहां हुई थी दोनों की दोस्ती
इस दौरान जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) का केक काटते हुए अली गोनी (Aly Goni) की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं. बता दें कि स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान दोनों दोस्त बने थे.