जानिए फिटकरी के लाभदायक इस्तेमाल के बारे में

2280

फिटकरी रोजमर्रा के जीवन में काफी इस्तेमाल किया जाता है और इसका उपयोग करने से काफी फायदे भी मिलते है। शेविंग के वक़्त या बालों से जोड़ी दिक्कत से निजात पाने के लिए के लिए फिटकरी काफी कारगर सिद्ध होता है। आज हम आपको फिटकरी से जोड़े लाभ के बारे में अवगत कराना चाहेंगे। फिटकरी आपको किसी भी किनारा स्टोर में आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

अगर आपके बाल सफ़ेद होते है तो फिटकरी का उपयोग कर आपके बाल काले रहेंगे और चमकेंगे। फिटकरी में मौजूद मैग्नीशियम सल्फेट शरीर में 300 महत्वपूर्ण एंजाइम्स को रेगुलेट करता है जिससे बाल काले और चमकदार बने रहते हैं।अगर आप फिटकरी को छोटे -छोटे हिस्सों में तोड़ ले और पीसकर गुलाब जल के साथ मिलाएं। और आपने बालों में अप्लाई करे तो आपको अनदेखे परिणाम मिलेंगे और आपके बाल काले हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : क्यों डिप्रेशन के दौरान आत्महत्या का विचार आता है ?

अगर शेविंग के वक़्त चेहरे पर कट आने से आप इससे अपने चेहरे पर अप्लाई करे तो आपको राहत मिलेगी। फिटकरी का इस्तेमाल Facial Hair की ग्रोथ को कम करता है। अगर चोट लगती है तो रख को कम करने के लिए फिटकरी बहुत उपयोगी है। जहां चोट आई है उस स्थान पर फिटकरी लगाना फायदेमंद होता है। इसके अलावा फिटकरी लगाने से बैक्टीरिया भी नहीं पनपते। इतना ही नहीं फिटकरी चेहरे के दाग धब्बे को कम करने में भी काफी उपयोगी है।

रोज़ इससे अपने चेहरे पर मसाज करने से आपका चैहरा साफ़ हो जाएगा और चेहरा निखरेगा। फिटकरी से hair fall की दिक्कत भी कम हो जाती है। यह बालों को मजबूती प्रदान करता है इसी के साथ इसके नियमित उपयोग से बालों की गन्दगी भी दूर होती है।